12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जामनगर में मलेरिया बुखार से पूर्व सैनिक की मौत

अहमदाबाद में आठ दिन में ३५० मरीज

2 min read
Google source verification
Malaria fever death in Jamnagar

जामनगर में मलेरिया बुखार से पूर्व सैनिक की मौत

अहमदाबाद/जामनगर. अहमदाबाद समेत विविध शहरों में मच्छरजनित एवं जलजनित रोगों के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जामनगर में मलेरिया के कारण गुरुवार को पूर्व सैनिक की मौत हो गई। शहर एवं जिले में मलेरिया, डेंगू एवं चिकनगुनिया के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अहमदाबाद में भी आठ दिनों में मलेरिया के मरीजों की संख्या ३५० के समीप पहुंच गई।
जामनगर के समाणा गांव निवासी एवं भारतीय सेना में रह चुके कमरू अली सैयद (५५) पिछले कुछ दिनों से बुखार से पीडि़त होने पर उन्हें जी.जी. अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जांच करने पर उन्हें मलेरिया बुखार की पुष्टि हुई। गुरुवार को उनकी मौत हो गई। शहर में इस महीने डेंगू, मलेरिया, और चिकनगुनिया के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसके अलावा सर्दी, एवं वायरल के बुखार के मरीज भी सामने आ रहे हैं। जामनगर महानगरपालिका के अनुसार रोगों को नियंत्रणमें करने के लिए विविध कदम उठाए जा रहे हैं। इनमें स्वाइफ्लू के लिए टेमू फ्लू की २२ हजार गोलियों और सिरप की ३०० बोतल का स्टॉक उपलब्ध करवाया गया है। मच्छरजनित रोगों से बचाव के लिए आठ हजार मच्छरदानियों का वितरण भी किया गया है। सौराष्ट्र के देवभूमि द्वारका जिले में भी इस तरह के मरीजों की संख्या बढ़ रही है।
दूसरी ओर अहमदाबाद शहर में भी मच्छरजनित रोग के मरीज बढ़े हैं। शहर में आठ दिनों में मलेरिया के मरीजों की संख्या साढ़े तीन सौ के करीब पहुंच गई। यदि इस तरह से मरीजों की संख्या ऐसे ही बढ़ती गई तो रविवार तक इनकी संख्या लगभग सात सौ तक पहुंच जाएगी। आठ दिनों में फाल्सीफेरम के ३२ एवं डेंगू के नौ मरीज सामने आए हैं। अहमदाबाद में जलजनित रोग पीलिया एवं टाइफाइड के मरीजों में भी तेजी से वृद्धि हुई है। आठ दिनों में ही इस तरह के मरीजों की संख्या २०० के करीब पहुंच गई। हालांकि महानगरपालिका का दावा है कि रोगों के नियंत्रण के लिए उचित कार्रवाई की जा रही है।