
सोमनाथ मंदिर
प्रभास पाटण. गिर सोमनाथ जिले में प्रभास पाटण-सोमनाथ स्थित देश के प्रथम ज्योतिर्लिंग सोमनाथ मंदिर में आने वाले यात्रियों के लिए वाहन व्यवस्था हेल्प डेस्क शीघ्र शुरू की जाएगी। इसके अलावा सोमनाथ के विकास की योजना तैयार करवाई जा रही है।
सोमनाथ ट्रस्ट के ट्रस्टी सचिव प्रवीण के. लहेरी के अनुसार ट्रस्ट के अतिथि गृहों में रुकने वाले देशभर के यात्रियों को रेलवे स्टेशन, सोमनाथ मंदिर, बस स्टॉप तक आवागमन करने के लिए हेल्प डेस्क से संपर्क करना होगा। जस्ट कॉल की भांति कॉल करने के बाद यात्रियों को नियमानुसार वाहन उपलब्ध करवाया जाएगा।
उनके अनुसार फिलहाल प्रतिदिन सुबह अहमदाबाद से वेरावल व शाम को जबलपुर से सोमनाथ रेलवे स्टेशन पर आने वाली ट्रेनों के आगमन समय पर सोमनाथ ट्रस्ट की ओर से निशुल्क बस सेवा संचालित की जा रही है।
लहेरी के अनुसार दिवाली के त्योहार के दौरान सोमनाथ में बड़ी संख्या में यात्रियों के आगमन के मद्देजन भविष्य के लिए योजना तैयार करने पर विचार किया जा रहा है। देश के जाने-माने वास्तुकार (आर्किटेक्ट) विमल पटेल की ओर से सोमनाथ के समग्र विकास का नक्शा तैयार किया जा रहा है।
दानदाता के सहयोग से अब नियमित नि:शुल्क भोजन प्रसादी
सोमनाथ ट्रस्ट की ओर से पिछली 5 नवंबर नव वर्ष व बेसता वर्ष से 20 नवंबर कार्तिक पूर्णिमा तक दानदाताओं के सहयोग से शुरू किया गया नि:शुल्क भोजन प्रसादी वितरण अब नियमित तौर पर दोनों समय जारी रखने का निर्णय किया गया है।
ट्रस्ट के ट्रस्टी मंडल की ओर से किए गए निर्णय के अनुसार मातोश्री अहिल्याबाई सोमनाथ मंदिर के सामने तन्ना परिसर में ट्रस्ट के पुराने भोजनालय में प्रतिदिन सुबह 11 से अपराह्न 3 बजे तक और शाम को 7 से रात 11 बजे तक नि:शुल्क भोजन प्रसादी वितरित की जा रही है।
विजयसिंह चावड़ा, महा प्रबंधक, सोमनाथ ट्रस्ट।
भोजनालय में दानदाता कर सकते हैं धनराशि का दान
दानदाताओं की ओर से परिजन की स्मृति तिथि पर, परिजन की स्मृति में एक सप्ताह व एक महीने के लिए और भोजनालय में एक दिन के अन्नदान के लिए धनराशि दान की जा सकती है।
- अजय दुबे, मुख्य लेखाकार, सोमनाथ ट्रस्ट।
Published on:
23 Nov 2021 10:55 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
