गांधीनगर. अहमदाबाद में शनिवार को मौसम में बदलाव हुआ। सर्दी के मौसम में बारिश होने से और ठंडी बढ़ गई। शादी समारोहों ें बारिश से खलल मच गई और अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
अहमदाबाद के ईसनपुर इलाके में आदिवासी भील समाज का सामूहिक विवाहोत्सव था, लेकिन अचानक बारिश शुरू होने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया। शामियाना भीग गया। बारिश से बचने के लिए लोग सुरक्षित स्थान की तलाशने लगे। उधर, बारिश से मौसम ठंडा हो गया। कहीं-कहीं पर लोग अलाव तापते नजर आए।