गांधीनगर. अखंड सैन्य एकता की ओर से रविवार को गांधीनगर में भाट कम्युनिटी हॉल में शहीदों को श्रद्धांजलि समारोह किया गया। जहां शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई और उनके परिजनों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर सिक्किम में हुए हादसे में शहीदों को भी याद किया।
समारोह के बाद जरूरतमंद परिवार को कम्बल वितरित किए किए। आगामी समय में भी जरूरतंदों के लिए मदद के लिए ऐसे कार्यक्रम होते रहेंगे। यह समारोह में निश्चित किया गया।
वीर शहीदों के परिवारजनों में कैप्टन नीलेश सोनी के भाई जगदीश सोनी, लांस नायक गोपाल सिंह भदौरिया के पिता मुनीम सिंह भदौरिया, मुकेशभाई राठौड़ के भाई दिनेशभाई राठौड़, शशि प्रभाकर राजपूत के पिता वीरेंद्र सिंह, प्रदीप सिंह कुशवाह के पिता ब्रज किशोर कुशवाह एवं शेख इस्माइल कमल अब्दुल की पुत्री उपस्थित थी कार्यक्रम के अंत में जय हिंद जय भारत, वन्देमातरम एवं शहीदों अमर रहो के नारों से गुंजायमान हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र प्रताप राघव, ने की। कार्यक्रम में सूबेदार मेजर विजय पाठक, सूबेदार विनोद कुमार सिंह, सूबेदार विष्णु कुमार शर्मा, सूबेदार मेजर भूपेंद्र सिंह सोलंकी, कप्तान सुरेश सिंह सिकरवार, हवलदार मनोज कुमार कुशवाह, सूबेदार मेजर नरेंद्र कुमार पाण्डेय, नायब सूबेदार उम्मेद सिंह रावत, नायब सूबेदार ब्रिज बिहारी तिवारी, कप्तान जगदीश पी शर्मा, नायक वीरपाल सिंह राघव, सूबेदार मेजर बलदेव सिंह राणा, कप्तान एम बी गोस्वामी, सूबेदार मेजर मानिकलाल व्यास, अनेकों पूर्व सैनिक तथा बापूनगर से विधायक दिनेश सिंह कुशवाह, गांधीनगर भाजपा के अध्यक्ष जसवंत पटेल , प्रकाश राजपूत समेत कई गणमान्य मौजूद रहे।