
Gujarat News : बेचराजी में उमड़े श्रद्धालु, आस्था के साथ मनोरंजन की व्यवस्था
मेहसाणा. मेहसाणा जिले के बेचराजी में शुक्रवार को तीन दिवसीय चैत्र पूर्णिमा मेले के दूसरे दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। लोगों ने माता का दर्शन करने के साथ मेला में लगे आमोद-प्रमोद के साधनों के साथ लुत्फ उठाया। तरह-तरह के झूलों के साथ मौत का कुआं भी लोगों को खूब भाया। मेले में सुरक्षा से लेकर आम जरूरतों को लेकर प्रशासन की ओर से पुख्ता तैयारी की गई है।
आद्यशक्ति पीठ बहुचराजी में चैत्र पूर्णिमा के मेले का महात्म्य है। मेले में स्थानीय लोगों के साथ ही अहमदाबाद, राजस्थान समेत समस्त उत्तर गुजरात से बड़ी संख्या में माता के भक्त हाजिरी लगाते हैं। इधर, युवाल क्षेत्र में बहुचराजी तीर्थस्थल के विकास के लिए सरकार ने भी प्रयास शुरू किया है। बहुचराजी में गुरुवार से शनिवार तक होने वाले मेला में हजारों लोग आते हैं। श्रद्धालु बाला सुंदरी का दर्शन कर खुद को धन्य करते हैं। इन सभी भक्तों के लिए पीने का पानी, रहने की व्यवस्था, भोजन आदि सभी चीजों के लिए विशेष आयोजन किया
गया है।
वहीं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भी प्रशासन की ओर से चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। कलक्टर उदित अग्र्रवाल के नेतृत्व में प्रशासन दिन-रात जुटा है, जिससे किसी भी श्रद्धालु को तकलीफ नहीं हो। पिछले दो साल से कोरोना महामारी केकारण इस मेले का आयोजन रद्द कर दिया गया था। इस बार पूरी श्रद्धा के साथ इसका आयोजन किया गया है।
इससे पूर्व मेला का उद्घाटन 14 अप्रेल को किया गया जिसमें बेचराजी के विधायक भरत ठाकोर, पूर्व गृह मंत्री रजनीकांत पटेल समेत बड़ी संख्या मेंं गणमान्य लोग मौजूद थे।
पाटण-मेहसाणा रोड पर गूंजा, बोल मारी बहुचर, जय-जय बहुचर
पाटण. मेहसाणा जिले की बेचराजी तहसील स्थित बहुचर माता का चैत्र लोक मेला में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पैदल यात्रा कर माता का आशीर्वाद प्राप्त करने पहुंचते हैं। 14 अप्रेल से तीन दिवसीय मेले में पहुंचने के लिए पाटण-मेहसाणा रोड पर पैदल यात्रा की भीड़ उमड़ी है। तड़के से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का संघ रास्ते में बोल मारी बहुचर, जय जय बहुचर की गूंज के साथ कारवां आगे बढते जा रहा है। पदयात्रियों की सेवा के लिए पाटण के समीप राजपुर चाणस्मा मार्ग पर बहुचर माताजी मंदिर परिसर में श्री बहुचर मित्र मंडल की ओर से सेवा कैंप आयोजित किया गया है। पदयात्रा के मार्ग में जगह-जगह सेवा कैम्प में लोगों के लिए नश्ता, चाय, पानी, भोजन समेत जरूरी मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं हैं।
Published on:
15 Apr 2022 10:47 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
