22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस प्रत्याशी प्रशांत पटेल ने दाखिल किया नामांकन

ढोल-नगाड़ों और आदिवासी नृत्य के साथ निकली रैली

less than 1 minute read
Google source verification
nomination

कांग्रेस प्रत्याशी प्रशांत पटेल ने दाखिल किया नामांकन

वडोदरा. वडोदरा लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी प्रशांत पटेल (टीको) ने मंगलवार को नामांकन दाखिल किया, जिसमें उनके समर्थकों के तौर पर एक शिक्षित बेरोजगार, एक महिला एवं युवक समेत चार हस्ताक्षर किए। इससे पूर्व प्रशांत पटेल ढोल-नगाड़ों और आदिवासी नृत्य के साथ रैली निकाली गई।
ज्युबिली बाग के निकट श्री तारकेश्वर महादेव मंदिर में प्रशांत पटेल ने अपनी पत्नी और माता के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अभिषेक किया। बाद में रैली रवाना हुई, जिसमें ढोल-नगाड़ों के साथ आदिवासी नृत्य करते लोग नजर आए। रैली में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धार्थ पटेल, करजण से विधायक अक्षय पटेल, जंबूसर से विधायक संजय सोलंकी, चन्द्रकांत श्रीवस्तव, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता ऋत्विज जोशी और शैलेष अमीन समेत कई नेता शामिल थे। रैली का अलग-अलग स्थानों पर स्वागत किया गया। अहमदाबादी पोल के निकट राज्य सरकार के मंत्री योगेश पटेल की पत्नी के उन्होंने आशीर्वाद लिए। बाद में वे वहां से बाइक से नामांकन दाखिल करने जिला कलक्टर कार्यालय पहुंचे।
प्रशांत पटेल के समर्थक आशीष तड़वी हैं हॉकी के नेशनल खिलाड़ी
प्रशांत पटेल के चार समर्थकों में एक शिक्षित बेरोजगार आशीष तड़वी ने भी हस्ताक्षर किए। तड़वी ने कहा कि वे हॉकी के नेशनल खिलाड़ी हैं लेकिन नौकरी नहीं मिली। मोदी सरकार में नौकरी मिलने मुश्किल हो गया है। निजी कम्पनियों में सिर्फ शोषण हो रहा है। मौजूदा समय में एम.एस. यूनिवर्सिटी में एम.कॉम फाइनल में पढ़ाई कर रहे हैं।