
'पानी के लिए बलिदान देने वाली वीर मेघमाया के स्थल का सरकार करेगी विकास'
पाटण. आमजन को पानी मुहैया कराने के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाली वीर मेघमाया को समर्पित पवित्र स्थल का राज्य सरकार विकास करेगी। राज्य सरकार तीन करोड़ रुपए के अनुदान से मंदिर का पुनर्निर्माण, स्मृति भवन, रिसर्च सेन्टर, लाइब्रेरी और अन्य प्राथमिक सुविधाएं विकसित करेगी। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी गुरुवार ने पाटण में वीर मेघमाया परिसर के दूसरे चरण का गांधीनगर से ई- शिलान्यास करते यह बात कही। वीर मेघमाया की स्मृति में 11 करोड़ रुपए की लागत से रिसर्च सेन्टर और कम्युनिटी हॉल और स्मारक परिसर का विकास किया जा रहा है, जिसमें राज्य सरकार ने तीन करोड़ रुपए का अनुदान दिया है।
इस मौके पर मुख्यमंत्री रूपाणी ने कहा कि आमजन को पानी मुहैया कराने के लिए वीर मेघमाया ने अपने प्राणों का बलिदान दे दिया था। पाटण में उनके मंदिर और स्मारक परिसर का निर्माण करने के लिए वीर मेघमाया ट्रस्ट को तीन करोड़ रुपए का राज्य सरकार ने अनुदान दिया है. हालांकि यह तो सिर्फ शुरुआत है। आवश्यकता होने पर राज्य सरकार आगामी समय में और भी अनुदान आवंटित करेगी। इस पवित्र स्थल के विकास के लिए राज्य सरकार कटिबद्ध है।
कोरोना के खिलाफ गुजरात जंग जीतेगा और कोरोना हारेगा ऐसे दृढ़ विश्वास जताते मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां पूरी दुनिया कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ रही है। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में कोरोना को हराने के लिए राज्य सरकार के सभी विभाग लगातार कार्यरत है।
गांधीनगर से विडियो कांफ्रेंस में वीर मेघमाया विश्व मेमोरियल ट्रस्ट के चेयरमैन और अहमदाबाद पश्चिम के सांसद डॉ. किरीट सोलंकी ने कहा कि मंदिर के साथ स्मृति भवन और रिसर्च सेन्टर जैसी सुविधाएं विकसित होने से यह विशाल स्मारक देश व दुनियाभर में सभी लोगों के लिए आस्था का केन्द्र बनेगा। सोलंकी ने पूर्व मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से आवंटित अनुदान और मौजूदा मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का स्मारक के विकास के लिए अनुदान देने के लिए आभार जताया।
Published on:
17 Jul 2020 07:21 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
