गांधीनगर. अहमदाबाद में तो मेट्रो ट्रेन दौड़ने लगी है अब मोटेरा से गांधीनगर तक मेट्रो ट्रेन दौड़ाने को गति मिली है। फिलहाल पिलर और स्टेशन बनाने का कार्य जोरशोर से चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनवरी, वर्ष 2021 में इस प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया था, जिसमें वर्ष 2024 तक यह प्रोजेक्ट पूर्ण का लक्क्ष्य है। जिस तरीके गांधीनगर में मेट्रो प्रोजेक्ट चल रहा है उससे यह अंदाजा लगाया रहा है कि अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले इस मार्ग पर मेट्रो दौड़ने लगेगी। मोटेरा से गांधीनगर तक मेट्रो प्रोजेक्ट पूर्ण होने से नौकरीपेशा और सरकारी कामकाज के लिए अहमदाबाद से आवाजाही करने वालों को काफी आसानी होगी।
मौजूदा समय में मोटेरा से कोबा, गिफ्ट सिटी, रायसण से इन्द्रोडा सर्कल तक पीलर बनाने का काफी हद तक कार्य पूर्ण हो चुका है। इन्द्रोडा सर्कल और सेक्टर-1 मेट्रो स्टेशन का निर्माण कार्य जोरशोर से चल रहा है। इसके अलावा अक्षरधाम और महात्मा मंदिर तक पीलर बनोन का कार्य भी चल रहा है। इसके लिए इन मार्गों पर डायवर्जन दिया गया है। मोटेरा से महात्मा मंदिर तक यह प्रोजेक्ट एलीवेटेड है। गांधीनगर में मेट्रो ट्रेन मार्ग की लम्बाई 28.26 किलोमीटर की है, जिसमें 22.84 किलोमीटर मोटेरा से महात्मा मंदिर तक है। वहीं दूसरा मेट्रो मार्ग गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (जीएनएलयू) 5.42 किलोमीटर पीडीपीयू और गिफ्ट सिटी को जोड़ेगा।
कोबा में बनेगा पावर रिसीविंग स्टेशन
इस प्रोजेक्ट के लिए कोबा के निकट पावर रिसीविंग स्टेशन बनाया जाएगा। यह स्टेशन करीब पांच हजार वर्गमीटर में तैयार होगा, जो पांच माह में पूर्ण होगा।मेट्रो के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री कार्यालय से इस प्रोजेक्ट पर नजर रखी जा रही है। पुरजोरशोर से मेट्रो कार्य चल रहा है। लोकसभा चुनाव से पहले तक यह प्रोजेक्ट पूर्ण करने का टारगेट है।