
मोटेरा से एपीएमसी तक मेट्रो रेल की शुरुआत आज से
अहमदाबाद. शहर में मेट्रो रेल के प्रथम चरण के तहत एलिवेटेड नार्थ-साउथ कॉरिडोर पर मोटेरा से एपीएमसी तक मेट्रो रेल की शुरुआत गुरुवार से होगी। इस कॉरिडोर पर 14 स्टेशनों पर हर 30 मिनट में मेट्रो टे्रन मिलेगी। हर यात्री को न्यूनतम 5 रुपए व अधिकतम 25 रुपए किराया चुकाना होगा।
इसमें अहमदाबाद व साबरमती रेलवे स्टेशनों के बीच साबरमती स्टेशन के समीप भूतल पर रेलवे लाइन, सडक़ परिवहन के वाहनों के लिए ओवरब्रिज और उसके ऊपर मेट्रो रेल के आवागमन के लिए पुल का निर्माण किया गया है। यानी सबसे ऊपर मेट्रो रेल, उसके नीचे ओवरब्रिज पुल पर सडक़ पर आवागमन करने वाले वाहन और भूतल पर ट्रेनों का आवागमन होगा।
नॉर्थ-साउथ कॉरिडोर (एलिवेटेड) की कुल लंबाई 19.12 किमी है। इसमें से 18.84 किमी लंबाई पर कुल 15 में से 14 स्टेशनों के बीच मेट्रो ट्रेन संचालित की जाएगी। इनमें मोटेरा से साबरमती, एईसी, राणिप, वाडज, विजयनगर, उस्मानपुरा, पुरानी हाईकोर्ट, गांधीग्राम, पालडी, श्रेयस, राजीवनगर, जीवराज, एपीएमसी स्टेशन तक मेट्रो रेल में यात्रा की जा सकेगी।
पीएम मोदी ने 30 को किया लोकार्पण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 सितंबर को अहमदाबाद शहर में मेट्रो रेल के प्रथम चरण में ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर पर थलतेज से वस्त्राल गाम तक और एलिवेटेड नॉर्थ-साउथ कॉरिडोर पर मोटेरा से एपीएमसी तक मेट्रो रेल का लोकार्पण किया था।
ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर पर 2 अक्टूबर से हुई थी आरंभ
ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर पर 2 अक्टूबर से मेट्रो रेल सेवा आरंभ हुई थी। थलतेज, दूरदर्शन केंद्र, गुरुकुल रोड, गुजरात विश्वविद्यालय, कॉमर्स छह रास्ता, एसपी स्टेडियम, पुरानी हाईकोर्ट (विनिमय), शाहपुर, घीकांटा, कालूपुर मेट्रो स्टेशन, कांकरिया पूर्व, अपेरल पार्क, अमराईवाड़ी, रबारी कॉलोनी, वस्त्राल, निरांत क्रॉस रोड, वस्त्राल गाम के बीच यह ट्रेन संचालित की जा रही है।
Published on:
05 Oct 2022 10:55 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
