21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘मिथिला महोत्सव का गुजरात में होना गर्व की बात’

-मां जानकी सेवा समिति और शाश्वत मिथिला की ओर से आयोजित कार्यक्रम

2 min read
Google source verification
Mithila Mahotsav, Gujarat

‘मिथिला महोत्सव का गुजरात में होना गर्व की बात’

अहमदाबाद. बिहार के मुख्य सचिव डॉ. जे एन सिंह ने कहा कि गुजरात में प्रथम बार अंतरराष्ट्रीय मिथिला महोत्सव हो रहा है यह मिथिलावासियों के लिए बहुत गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि गुजरात शुरु से ही व्यापार-उद्योग का मुख्य केन्द्र रहा है और इससे हमारे बिहार के निवासियों ने भी बहुत कुछ सीखा है। मां जानकी सेवा समिति और शाश्वत मिथिला फाउंडेशन की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम को देखकर बिहार ही नहीं बल्कि गुजरात के लोगों में भी बहुत खुशी है। इस अवसर पर मध्य प्रदेश से राज्यसभा सांसद प्रभात झा ने कहा कि गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में अंतरराष्ट्रीय मिथिला महोत्सव का आयोजन खुशी की बात है।

यह गणमान्य रहे उपस्थित

इस अवसर पर इलाहाबाद और पटना उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश धरणीधर झा, गुजरात के पुलिस महानिदेशक (प्रशासन) मोहन झा व अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) के के. ओझा, गुजरात के गृह सचिव ब्रजेश कुमार झा, नेपाल की भौतिक पूर्वाधार विकास मंत्रालय राज्य मंत्री डॉ. डिम्पल झा, एनएसआईसी के जोनल हेड प्रभात झा, नेपाल से आए भगवान झा, चेतना समिति के अध्यक्ष विवेकानंद झा, आरती झा, नेपाल के मंत्री प्रवीण नारायण चौधरी सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे। कार्यक्रम में मां जानकी सेवा समिति के अध्यक्ष कन्हैया पाठक, हर्षित पाठक, जे.पी. मिश्रा, वरिष्ठतम सदस्य लाल बिहारी झा, सुधेश्वर मिश्रा, प्रमोद झा, सुरेन्द्र मिश्रा, राघवेन्द्र झा, लक्ष्मीकांत मिश्रा, जगतारिणी देवी सहित अन्य सदस्यगण, फाउंडेशन के नीरज झा, राजकिशोर झा, बिधान झा व संतोष मिश्रा सहित अन्य सदस्यणगण उपस्थित थे।
इस अवसर पर कमलाकान्त झा, उदय नारायण व अन्य ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपना योगदान दिया।

बिहार का अंचल है मिथिला

मिथिला बिहार का एक क्षेत्र है। यह पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा और खगडिय़ा जिले का पूरा भूभाग और भागलपुर जिले का आंशिक भूभाग आता है। मिथिला में रहने वाले लोगों को मैथिल और यहां की भाषा को मैथिली भाषा कही जाती है।