
वडोदरा जिले के वाघोडिय़ा से भाजपा विधायक मधु श्रीवास्तव
वडोदरा. जिले के वाघोडिय़ा से भाजपा विधायक मधु श्रीवास्तव ने छोटा उदेपुर जिले के नसवाडी में निकाह के लिए निकली बारात में बैंड पार्टी के माइक से गाना सुनाकर बारातियों में आकर्षण जमाया।
सूत्रों के अनुसार भाजपा विधायक मधु श्रीवास्तव वाघोडिया से हसनभाई मन्सुरी के पुत्र शहेजाद के निकाह में हिस्सा लेने के लिए नसवाड़ी की मन्सुरी कॉलोनी में पहुंचे। बारात की रवानगी के समय उन्होंने बैंड पार्टी का माइक हाथ में लेकर ‘एक प्यार का नगमा है मोजों की रवानी है... गाना सुनाकर बारातियों में आकर्षण जमाया।
गौरतलब है कि विधायक मधु श्रीवास्तव ने पत्नी और पुत्री को वडोदरा महानगर पालिका के चुनाव में भाजपा से उम्मीदवार बनाने की मांग की थी। दो बार पार्षद रह चुके पुत्र दीपक श्रीवास्तव ने भाजपा की ओर से प्रत्याशी घोषित नहीं किए जाने के कारण वार्ड 15 से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन पत्र जमा करवाया था।
तीन संतान होने के कारण उनका नामांकन पत्र रद्द कर दिया गया। नामांकन पत्रों की जांच के दिन विधायक मधु श्रीवास्तव वडोदरा के जिला पंचायत कार्यालय में मौजूद थे। मीडियाकर्मी को धमकाने के बाद उनके विरुद्ध शहर पुलिस आयुक्त कार्यालय में शिकायत की गई थी, उसकी जांच सीआईडी क्राइम की टीम को सौंपी गई है।
Published on:
16 Feb 2021 11:09 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
