चुनाव आयोग ने तैयार की पीडबल्यूडी मोबाइल एप: mobile app, divyang, voters, registration, election commission
गांधीनगर. गुजरात में दिव्यांग मतदाताओं को रजिस्ट्रेशन कराने के लिए चुनाव आयोग ने पीडबल्यूडी मोबाइल एप तैयार की है। इस एप में दिव्यांग मतदाता के तौर पर पंजीकरण, नाम ट्रांसफर, नाम सुधार या कमी, व्हील चेयर और मतदान केन्द्र का पता लगाने के लिए उपयोग किया जा सकेगा।
विधानसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत और नागरिकों में उत्साह बढ़ाने के लिए गुजरात की मुख्य चुनाव अधिकारी की ओर से अवसर लोकशाही का अभियान प्रारंभ किया गया है। इसके तहत ही दिव्यांग मतदाताओं के लिए पर्सन विथ डिसेबिलिटी (पीडबल्यूडी) मोबाइल एप तैयार किया गया है। यह एप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। गांधीनगर जिले में शामिल पांच विधानसभा सीटों पर पांच दिसम्बर को मतदान होगा।
प्रथम चरण के लिए 12 और नामांकन दाखिल
गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रथम चरण के लिए 89 सीटों पर नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। बुधवार को 12 और नाामांकन दाखिल किए गए। नामांकन के लिए 5 नवम्बर को नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हुई है।
जो नामांकन दाखिल हुए हैं उनमें दस नामांकन निर्दलीय हैं और भारतीय साम्यवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी का एक-एक नामांकन दाखिल हुआ है। प्रथम चरण के लिए 14 नवम्बर तक नामांकन दखिल किए जाएंगे।