20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहर में और एक मोबाइल लाइब्रेरी

एम.जे. लाइब्रेरी का ११.३७ करोड़ बजट मंजूर

2 min read
Google source verification
MJ. Library approved 11.37 crore budgets

अहमदाबाद. महानगरपालिका संचालित शेठ माणेकलाल जेठाभाई पुस्तकालय (एम.जे.लाइब्रेरी) के विस्तार की योजना के उद्देश्य से अब और एक मोबाइल लाइब्रेरी शुरू की जाएगी। शहर में इस तरह की तीन मोबाइल लाइब्रेरी पहले से मौजूद हैं। इससे घर बैठे पुस्तकालय का लाभ मिल सकेगा। बुधवार को मंजूर किए गए एम.जे. लाइब्रेरी के ११.३७ करोड़ के बजट में इस योजना का उल्लेख किया गया।
महापौर गौतम शाह की अध्यक्षताा में ग्रांथपाल डॉ. बिपिन मोदी ने वर्ष २०१८-१९ का बजट पेश किया। इससे पूर्व यह बजट १०.९२ करोड़ रुपए का पेश किया गया था जिसमें व्यवस्थापक मंडल ने ४५ लाख के नए कार्य शामिल किए हैं। एम.जे. लाइब्रेरी की नई योजनाओं में तीस लाख रुपए के खर्च से मोबाइल लाइब्रेरी तैयार करना है। जिसके माध्यम से अहमदाबाद शहर के सीनियर सिटीजन महिला और बच्चे घर बैठे लाभ ले सकेंगे।एम.जे. लाइब्रेरी की शहर में अलग-अलग क्षेत्रों में शाखा के रूप में नौ पुस्तकालय हैं। इसके अलावा तीन मोबाइल वैन भी लाइब्रेरी के रूप में कार्यरत हैं।
स्पर्धातमक परीक्षाओं तथा मार्गदर्शन के लिए तीन दिवसीय परिसंवाद किया जाएगा। जिसके पीछे तीन लाख रुपए खर्च आएगा। पांच लाख रुपए वल्र्ड हैरिटेज वीक मनाने में खर्च किए जाएंगे। पुस्तकालय का ८०वां जन्मदिवस मनाने के लिए भी एक लाख रुपए मंजूर किए गए हैं। साथ ही स्वच्छता जागरुकता अभियान के अन्तर्गत निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। शहीद दिन के उपलक्ष्य में देशभक्ति गीत स्पर्धा होगी, इसके लिए बजट में प्रावधान किया गया है।
स्पर्धाओं पर जोर
एम.जे. लाइब्रेरी के बजट के दौरान शहर के महापौर गौतम शाह ने कहा कि बालकिशोर विभाग के ६१वें स्थापना दिन के अवसर पर बच्चों को पुस्तकालय में पढऩे के लिए प्रेरित किया जाएगा। साथ ही बच्चों की विविध स्पर्धाओं के आयोजनों पर जोर दिया जाएगा ताकि छिपी हुई प्रतिभा बाहर आ सके। उन्होंने कहा कि शेठ एम.जे. लाइब्रेरी में दिन प्रतदिन विद्यार्थियों की संख्या बढ़ रही है। एम.जे. लाइब्रेरी के बजट के दौरान विशेष सभा में व्यवस्थापक मंडल के सदस्यों, स्कूल बोर्ड के चेयरमैन पंकजसिंह चौहाण, स्थायी समिति के सदस्य प्रवीण पटेल भी मौजूद रहे।