23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अहमदाबाद के अस्पतालों में मॉक ड्रिल, पहुंचे मंत्री और विधायक

सिविल अस्पताल में 80 बेड की तैयारी

2 min read
Google source verification
अहमदाबाद के अस्पतालों में मॉक ड्रिल, पहुंचे मंत्री और विधायक

अहमदाबाद के अस्पतालों में मॉक ड्रिल, पहुंचे मंत्री और विधायक

अहमदाबाद. विश्व के कई देशों में कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर गुजरात सरकार भी सतर्क हो गई है। मंगलवार को राज्यभर के अस्पतालों में मॉक ड्रिल कर मंत्री और विधायकों ने व्यवस्थाओं का निरीक्षण (Minister and MLAs inspected the arrangements by mock drill in hospitals) किया है। इसके तहत अहमदाबाद के अस्पतालों में भी मॉक ड्रिल की गई।
महानगरपालिका संचालित सरदार वल्लभभाई पटेल (एसवीपी) SVP अस्पताल में तैयारियों को देखने के लिए मंत्री जगदीश विश्वकर्मा Jagdeesh Vishvakarma, महापौर किरीट परमार Mayor Kirit Parmar एवं कई विधायक और अधिकारी पहुंचे। मनपा संचालित अस्पतालों में फिलहाल कोरोना के मरीजों के लिए 500 ब़ेड की तैयारियां की जा रही हैं। एसवीपी अस्पताल में 400 बेड की व्यवस्था की गई है जिसमें 90 आइसीयू और 144 आइसोलेशन बेड हैं। अस्पताल कैंपस में 20 हजार लीटर क्षमता का ऑक्सीजन टेंक भी तैयार स्थिति में है और कोरोना के मरीजों के लिए अस्पताल में अलग से लिफ्ट की व्यवस्था की गई है। जरूरत हुई तो एसवीपी के अलावा एल.जी., चेपी रोग अस्पताल एवं शारदाबेन अस्पताल में भी कोरोना की उपचार की बड़े स्तर पर व्यवस्था कर दी जाएगी।

सिविल अस्पताल में पहुंची विधायक दर्शना वाघेला
मॉक ड्रिल के तहत स्थानीय विधायक दर्शना वाघेला सिविल अस्पताल पहुंची। जहां उन्होंने 1200 बेड अस्पताल में तैयारियों की समीक्षा की। फिलहाल अस्पताल में 80 बेड की तैयारी है। साथ ही 20 टन का ऑक्सीजन प्लान्ट पूरी तरह से कार्यरत है। संभावित कोरोना की लहर को देखते हुए दवाइयों की भी पर्याप्त व्यवस्था है। सिविल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राकेश जोशी ने बताया कि कोरोना की संभावित लहर से निपटने के लिए अस्पताल में सभी व्यवस्थाएं कर ली गईं हैं। यदि बेड की संख्या बढ़ानी पडे तो अस्पताल में क्षमता 1200 बेड की है। विधायक दर्शना वाघेला ने लोगों से कोरोना की गाइडलाइन का पालन करने का अनुरोध किया।

मॉकड्रिल में बताया कैसे मरीज को करते हैं शिफ्ट
सिविल अस्पताल में डमी मरीज के माध्यम से कोरोना के मरीज को शिफ्ट करने का तरीका बताया। साथ ही प्राथमिक जांच और उपचार के बारे में भी बताया गया। अस्पताल के अतिरिक्त चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रजनीश पटेल ने बताया कि कोरोना से निपटने के लिए सभी तैयारियां की गईं हैं।