-देश की जनता को सेना के साहस पर भरोसा है, लेकिन कइयों को नहीं
अहमदाबाद. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके पास एक मुद्दा है कि मोदी क्या कर सकता है। अब देखिए, हमने क्या किया। उनका एक ही मंत्र है, साथ आए और मोदी को खत्म करें। जबकि देश का एक मंत्र है एक हों और आतंकवाद खत्म करें। वे मोदी को खत्म करना चाहते हैं और हम आतंकवाद खत्म करना चाहते हैं।
सोमवार को जामनगर में विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास समारोह के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हवाई हमले कर सेना ने अपनी ताकत बता दी है। इसलिए हम देशवासियों को इस पर गर्व होना चाहिए। मोदी के मुताबिक लोगों पर सशस्त्र सेना के लिए गर्व होना चाहिए, लेकिन देश में कुछ ऐसे लोग हैं जो इस पर सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोगों को हमारी सेना की ताकत पर भरोसा नहीं है, इस कारण वे इस पर सवाल उठा रहे हैं।
उन्होंने जनसभा में लोगों से पूछा कि आतंकवाद खत्म होना चाहिए या नहीं ? इस पर लोगों ने हां कहा।