20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Morbi: 30 सेकंड का वीडियो वायरल: तेजी से हिलने लगा पुल, लोग संभलते इससे पहले नदी में जा गिरे

Morbi bridge collapse, Video viral, Gujarat

less than 1 minute read
Google source verification
Morbi: 30 सेकंड का वीडियो वायरल:  तेजी से हिलने लगा पुल, लोग संभलते इससे पहले नदी में जा गिरे

Morbi: 30 सेकंड का वीडियो वायरल: तेजी से हिलने लगा पुल, लोग संभलते इससे पहले नदी में जा गिरे

गुजरात के मोरबी पुल हादसे का एक वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। महज 30 सेकेंड की इस फुटेज में मौत से पहले का वह खौफनाक मंजर स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। इस वायरल वीडियो में दिख रहा है कि पुल पर कई लोगों की भीड़ इक_ा है। तभी अचानक पुल तेजी से हिलने लगता है। इससे पहले कि लोग संभलते, कुछ समझ पाते पुल के एक तरफ कातार टूट जाता है और सैंकड़ों लोग नदी में समा जाते हैं। वीडियो में यह देखा जा सकता है कि पुल पर मौजूद लोग इस बात से बेखौफ हैं कि अगले ही पल उनके साथ क्या होने वाला है।

राजकोट के सांसद कुंडारिया के 12 रिश्तेदारों की मौत

मोरबी में झुलता ब्रिज टूटने से रविवार शाम को मच्छू नदी में गिरने से राजकोट के सांसद मोहन कुंडारिया के 12 रिश्तेदारों की मौत हो गई। सांसद कुंडारिया ने बताया कि इस हादसे में उनकी बहन के जेठ की 4 बेटियां, 3 दामाद व 5 बच्चों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि यह हादसा बेहद दुखद है। वे रविवार शाम से मोरबी में हैं।