
Motera: पुराने स्टेडियम का तत्कालीन राष्ट्रपति ज्ञानी जैल ने किया था उदघाटन
अहमदाबाद. अहमदाबाद के मोटेरा स्थित विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम को अब नरेन्द्र मोदी स्टेडियम के नाम से जाना जाएगा। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने बुधवार को इस नए स्टेडियम का उद्घाटन किया। विश्व की अद्यतन सुविधाओं वाले इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता 1 लाख 32 हजार है।
पुराने स्टेडियम का नाम सरदार पटेल गुजरात स्टेडियम था। इसे मोटेरा स्टेडियम के भी लोकप्रिय नाम से जाना जाता रहा है। 1982 में निर्मित पुराने स्टेडियम का तत्कालीन राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह ने उद्घाटन किया था। इस पुराने स्टेडियम को तोडक़र वर्ष 2016 से इसका पुनर्निमाण आरंभ किया गया। करीब चार वर्ष के रिकॉर्ड समय में इसे तैयार किया गया। अब करीब चार दशक बाद नए स्टेडियम का उदघाटन वर्तमान राष्ट्रपति कोविंद ने किया। 63 एकड़ में फैले इस स्टेडियम के निर्माण में करीब 800 करोड़ रुपए का खर्च आया।
ठीक एक वर्ष पहले ‘नमस्ते ट्रंप’
ठीक एक वर्ष इसी स्टेडियम पर तत्कालीन अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत में नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी उपस्थित थे।
Published on:
25 Feb 2021 12:24 am

बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
