13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ahmedabad: क्रिकेट विश्वकप के पहले मैच को तैयार मोटेरा स्टेडियम, कड़ी सुरक्षा

Motera Stadium ready for ICC Cricket world cup matches -इंग्लैंड-न्यूजीलैंड के बीच होना है पहला मैच, टीशर्ट-टोपी, तिरंगा बेचने वालों ने डाला डेरा

2 min read
Google source verification
Ahmedabad: क्रिकेट विश्वकप के पहले मैच को तैयार मोटेरा स्टेडियम, कड़ी सुरक्षा

Ahmedabad: क्रिकेट विश्वकप के पहले मैच को तैयार मोटेरा स्टेडियम, कड़ी सुरक्षा

Ahmedabad. आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2023 का गुरुवार (5 अक्टूबर) को शहर के मोटेरा इलाके में स्थित नरेन्द्र मोदी स्टेडियम से आगाज होना है। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच विश्वकप का पहला मैच होगा।खालिस्तानी आतंकियों की ओर से दी गई धमकी को देखते हुए स्टेडियम में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। स्टेडियम के पास चार रास्तों से लेकर स्टेडियम बाहरी हिस्से में और अंदर पुलिस की तैनाती की गई है। मंगलवार को स्टेडियम में बम निरोधक दस्ते की टीम ने पूरे स्टेडियम की जांच की। इस बीच स्टेडियम पास टी-शर्ट, टोपी और तिरंगा बेचने वालों ने भी डेरा डाल लिया है।

स्टेडियम का टिकट कलेक्शन सेंटर बंद, दर्शकों को खाने पड़े धक्के

अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम पर क्रिकेट विश्वकप के 5 मैच होने हैं। मैच की टिकटों की ऑनलाइन बिक्री की जा रही है। ऑफलाइन बिक्री नहीं हो रही, लेकिन दर्शकों को फिजीकल टिकट साथ रखनी जरूरी है। इसे देखते हुए बड़ी संख्या में दर्शक स्टेडियम पर अपनी फिजीकल टिकट कलेक्ट करने पहुंच रहे हैं, लेकिन मोटेरा स्टेडियम के अंदर का टिकट कलेक्शन सेंटर बंद है। इसमें रिनोवेशन का काम चल रहा है, जिससे यहां टिकट कलेक्ट करने के लिए पहुंचने वाले दर्शकों को बैरंग लौटना पड़ रहा है। उन्हें धक्के खाने पड़ रहे हैं। स्टेडियम पर भारत-पाकिस्तान के 14 अक्टूबर के मैच की टिकट कलेक्ट करने पहुंचे रोहित सिंह ने बताया कि यहां का सेंटर बंद है। उन्हें स्टेडियम की जगह विसत सर्कल से गांधीनगर जाने वाले मार्ग पर स्थित 4 डी स्क्वेयर मॉल में टिकट कलेक्शन सेंटर पर जाने को कहा है। सभी लोगों को नए सेंटर पर भेजा जा रहा है। चांदखेड़ा के नए सेंटर पर कई विदेशी दर्शक भी फिजीकल टिकट कलेक्ट करने पहुंचे।