अहमदाबाद. पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद स्टेशन से शुक्रवार को अहमदाबाद पश्चिाम के सांसद डॉ.किरीट पी. सोलंकी ने अहमदाबाद-मेंगलूरु स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।
इस अवसर पर महापौर किरीट परमार, विधायक दिनेशसिंह कुशवाह, कौशिक जैन एवं मंडल ेरेल प्रबंधक तरुण जैन मौजूद थे। ट्रेन संख्या 09424 अहमदाबाद-मेंगलूरु सुपरफास्ट स्पेशल 9, 16 एवं 23 जून को अहमदाबाद से शाम 4 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम 7.40 बजे मेंगलूरु पहुंचेगी। 09423 मेंगलूरु-अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल 10, 17 एवं 24 जून (शनिवार) को मेंगलूरु से रात 9 बजे रवाना होकर तीसरे दिन मध्यरात्रि में 1.15 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।
मार्ग में दोनों दिशाओं में ट्रेन नडियाद, आणंद, वडोदरा, भरूच, सूरत, वापी, वसई रोड, पनवेल, रोहा, रत्नागिरी, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड, थिविम, करमाली, मडगांव, कारवार, उडुपी और सुरथकल स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर इकनॉमिक, शयनयान श्रेणी और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे।
असारवा-उदयपुर एक्सप्रेस ट्रेन में एमएसटी धारक कर सकेंगे यात्रा, हिम्मतनगर तक यात्रियों को आज से मिलेगा लाभ
अहमदाबाद. पश्चिम रेलवे की ओर से यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए असारवा-उदयपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में मासिक सीजन टिकट (एमएसटी) धारक यात्री भी यात्रा कर सकेंगे।
ट्रेन संख्या 19704/19703 असारवा-उदयपुर-असारवा इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में असारवा और हिम्मतनगर के बीच मासिक सीजन टिकट धारकों को द्वितीय श्रेणी के अनारक्षित डिब्बों में शनिवार से 6 महीनों के लिए यात्रा की अनुमति प्रदान की गई है।