20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ओढव में प्रेमिका की हत्या कर फरार आरोपी सूरत से गिरफ्तार

डेढ़ साल पहले घर से मिला था युवती का शव, क्राइम ब्रांच ने पकड़ा  

2 min read
Google source verification
crime branch

ओढव में प्रेमिका की हत्या कर फरार आरोपी सूरत से गिरफ्तार

अहमदाबाद. शहर के ओढव इलाके में करीब डेढ़ साल पहले २४ जनवरी २०१७ को एक घर से मिले युवती हिना उर्फ पायल उर्फ पूजा के शव मामले में क्राइम ब्रांच ने सूरत एक आरोपी सदगुरु उर्फ शिवा कनोजिया को गिरफ्तार किया है। युवती की हत्या होने और उसमें उसके साथ रहने वाले मूलत: उत्तरप्रदेश के रहने वाले युवक सदगुरु उर्फ शिवा कनोजिया का हाथ होने की बात सामने आई थी। आरोपी के बारे में उत्तरप्रदेश में उसके अमेठी जिले में स्थित चांदीपुर गांव में जाकर पता करने पर सामने आया कि उसके पिता ने उसे घर और संपत्ति से बेदखल कर दिया है।
एसीबी के प्रभारी सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) एस.एल.चौधरी ने बताया कि कनोजिया के संदर्भ में उत्तरप्रदेश जाकर पता करने पर सामने आया कि वह २०१८ में जनवरी महीने में गांव की ही अपनी जाति की एक किशोरी को विवाह का झांसा देकर भगा ले गया है। उसका पता नहीं चल रहा है। किशोरी के परिजनों से संपर्क में रहने के दौरान आरोपी का नंबर मिला। जिसके बाद आरोपी शिवा के सूरत में वरुण कॉम्पलैक्स में किशोरीके साथ रह रहे होने की सूचना मिली। इस पर क्राइम ब्रांच की टीम ने सूरत जाकर आरोपी सदगुरू को गिरफ्तार कर लिया। किशोरी को मुक्त करा लिया और उसके बारे में किशोरी के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
विकलांग होने से इनकार करने पर की प्रेमिका की हत्या
आरोपी ने कबूला कि वह पूजा उर्फ पायल उर्फ हिना से प्रेम करता था, लेकिन सदगुरु एक पैर से विकलांग है, जिसके चलते पूजा से विवाह नहीं करना चहती थी। इस को लेकर पूजा ने शिवा के ऊपर चाकू से हमला कर दिया। शिवा के हाथ पर चाकू लग जाने से आवेश में उसने पूजा के मुंह और गले पर मुक्कों से कई वार कर दिए, जिससे मौत हो गई। आरोपी ओढव में पूजा को घर पर ही मृत हालत में छोड़कर फरार हो गया।
हत्या के बाद गांव जाकर किशोरी को फंसाया
प्रेमिका पूजा की अहमदाबाद में हत्या करने के बाद शातिर शिवा ने अपने गांव जाकर किशोरी को प्रेम जाल में फंसाया। उसे विवाह का झांसा देकर जनवरी २०१८ में उसे भी भगाकर सूरत ले आया। प्राथमिक जांच में पता चला कि आरोपी का दस साल पहले दुर्गावती नाम की युवती से विवाह हुआ था। उससे संतान में एक पुत्री भी है। लेकिन सदगुरु उर्फ शिवा के कई लड़कियों से संबंध रखने के चलते दुर्गावती से मनमेल नहीं होने के कारण शिवा ने उसे छोड़ दिया। आरोपी २०१६ में उत्तरप्रदेश के मुसफिरखाना थाने में बाइक चोरी के आरोप में भी पकड़ा जा चुका है।

IMAGE CREDIT: accused