
धोलका में छह दिन पहले मिले शव की गुत्थी सुलझी, चार गिरफ्तार
अहमदाबाद. शहर क्राइम ब्रांच ने छह दिन पहले जिले की धोलका तहसील के छणियु तलाब के किनारे से मिले एक युवक के शव मामले की गुत्थी को सुलझाते हुए चार आरोपियों को उसकी हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए आरोपियों में नितिन उर्फ भूरियो चौहान (२७), रुतिक उर्फ भूरियो चौहान (19), राहुल पुरबिया (२४) और नरेन्द्र उर्फ भोपो पुरबिया (19) शामिल हैं। चारों ही सीटीएम इलाके की हरिकृष्ण पार्क नाम की एक ही सोसायटी के रहने वाले हैं।
क्राइम ब्रांच के अनुसार चारों ही आरोपियों की पूछताछ में सामने आया कि धोलका से मिला शव चाणक्यपुरी घाटलोडिया निवासी विकास उर्फ चुन्नी पांडे का है। शव की शिनाख्त उसके शरीर पर बने टेटू से भी हुई।
पूछताछ में सामने आया कि तीन महीने पहले विकास उर्फ चुन्नी पांडे ने नितिन को घर छोडऩे आने के लिए कहा था, जिस पर नितिन ने इनकार कर दिया। इस बात पर चुन्नी नाराज हुआ था और उसने नितिन को जान से मारने की धमकी दी थी। एक नवंबर को विकास उर्फ चुन्नी नितिन की सोसायटी में पहुंचा था और उसने फिर से नितिन को घर छोडऩे आने के लिए कहा। नितिन को लगा कि चुन्नी उसकी हत्या कर देगा। जिससे नितिन ने ही उसकी हत्या की योजना बनाई। उसके मित्र राहुल पुरबिया को कार में बिछाया और नरेन्द्र को उसके साथ बाइक पर बुलाया फिर रुतिक को भी बुला लिया। चारों लोग चुन्नी को लेकर धोलका गए और कार में ही उसकी हत्या कर दी। शव धोलका में तालाब के किनारे फेंककर पहचान ना हो इसलिए चेहरे पर पेट्रोल डाल दिया और वापस अहमदाबाद आ गए थे।
Published on:
11 Nov 2020 10:33 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
