27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ahmedabad News पान-तम्बाकू के पैसे मांगने पर दुकानदार को उतारा मौत के घाट

Murder, Bhavnagar, Gujarat, Pan Trader, Accused, Gujarat news भावनगर एलसीबी, एसओजी ने आरोपी को चंद घंटों में पकड़ा  

less than 1 minute read
Google source verification
Ahmedabad News पान-तम्बाकू के पैसे मांगने पर दुकानदार को उतारा मौत के घाट

Ahmedabad News पान-तम्बाकू के पैसे मांगने पर दुकानदार को उतारा मौत के घाट

अहमदाबाद. भावनगर जिले में पान की दुकान चलाने वाले एक दुकानदार की तीक्ष्ण हथियार से वार कर हत्या कर दी गई। भावनगर जिले की स्थानीय अपराध शाखा (एलसीबी), एसओजी ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को चंद घंटों में ही गिरफ्तार कर लिया। पैसों के लेनदेन में हत्या होने की बात प्राथमिक जांच में सामने आई है।
यह घटना भावनगर में रविवार दोपहर को काला नाला उपरकोट इलाके में स्थित संतकवरराम चौक में हुई। यहां सीताराम पान के नाम से पान-तम्बाकू की दुकान चलाने वाले अनिल राहेजा की चाकू से वार करके हत्या कर दी गई। प्राथमिक जांच में सामने आया कि अनिल राहेजा ने उनकी दुकान पर अक्सर पान एवं तम्बाकू खाने आने वाले भावनगर नवापरा डोसली का डेहलु निवासी अफजल शाह से रविवार दोपहर को पान और तम्बाकू के बकाया पैसे देने की मांग की।
इस मामले को लेकर दोनों ही के बीच कहासुनी हो गई। जिस दौरान आरोपी अफजल शाह ने अनिल राहेजा पर चाकू से वार कर उनकी हत्या कर दी। इस मामले में अनिल के छोटे भाई कमलेश ने नीलमबाग थाने में प्राथमिकी पर दर्ज कराई। इस मामले में जिले की स्थानीय अपराध शाखा (एलसीबी), स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की टीमों ने नीलम बाग थाने के पुलिस कर्मचारियों के साथ मिलकर आरोपी अफजल को रविवार रात को ही गिरफ्तार कर लिया।