अहमदाबाद

Ahmedabad: शाहपुर इलाके में पैसों के लेनदेन में युवक की हत्या

Murder in Ahmedabad

less than 1 minute read
Ahmedabad: शाहपुर इलाके में पैसों के लेनदेन में युवक की हत्या

Ahmedabad. शहर के शाहपुर थाना इलाके में खानपुर उस्मानी मंजिल के आगे बुधवार देर रात एक युवक की पैसों के लेनदेन में तीक्ष्ण हथियार से वार कर हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने मृतक के भतीजे की शिकायत प्राथमिकी दर्ज की है।प्राथमिकी के तहत खानपुर कल्याणीवाड निवासी साबिर हुसैन उर्फ बेंजर शेख (45) ने पांच साल पहले शाहनवाज उर्फ सानूबापू को 20 हजार रुपए उधार दिए थे। साबिरहुसैन इन रुपयों की मांग कर रहा था लेकिन शाहनवाज लौटा नहीं रहा था। आखिरकार फिर से रुपए मांगने पर शाहनवाज ने बुधवार की रात को 11 बजे सािबर को खानपुर उस्मानी मंजिल के पास पैसे लेने के लिए बुलाया। यहां पहुंचने पर शाहनवाज ने साबिर हुसैन पर तीक्ष्ण हथियार से एक के बाद एक कई वार कर दिए, जिससे साबिर लहूलुहान होकर वहीं गिर गया।

इसकी सूचना मिलने पर साबिर के भतीजे नावेद ने मौके पर पहुंचकर उन्हें उपचार के लिए वी एस अस्पताल में भर्ती कराया। रास्ते में साबिरहुसैन ने नावेद को बताया कि उन्होंने शाहनवाज को पांच साल पहले 20 हजार रुपए उधार दिए थे। पांच साल से मांगने के बावजूद वह रुपए लौटा नहीं रहा था। शाहनवाज ने बुधवार को पैसे देने के लिए बुलाया था। वहां पहुंचने पर उसने पैसे नहीं दिए बल्कि तीक्ष्ण हथियार से वारकर दिया। उपचार के दौरान साबिर ने दम तोड़ दिया। इस मामले में शाहपुर पुलिस ने नावेद की शिकायत पर शाहनवाज के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया है।

Published on:
21 Sept 2023 10:33 pm
Also Read
View All

अगली खबर