19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नवरंगपुरा में लूट के इरादे से बुजुर्ग की हत्या!

नवंरगपुरा में एक और बुजुर्ग की हत्या का मामला सामने आया है।  दर्शन सोसायटी में लूट के इरादे से हत्या होने की आशंका जताई जा रही है।

3 min read
Google source verification
Murder of elderly

Murder of elderly

अहमदाबाद. शहर के पॉश इलाके नवंरगपुरा में एक और बुजुर्ग की हत्या का मामला सामने आया है। स्टेडियम पांच रास्ते से कॉमर्स छह रास्ता मार्ग पर दर्शन सोसायटी में लूट के इरादे से हत्या होने की आशंका जताई जा रही है। हत्या करने के बाद आरोपी घर से एक कार भी लेकर फरार हो गया। कार ले जाते हुए वह घर और सोसायटी के सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हुआ है।


दर्शन सोसायटी के १४ नंबर बंगले में रहने वाले रसिकलाल मेहता (९२) का शव शनिवार सुबह करीब छह बजे उनकी पुत्रवधू रूपलबेन को बाथरूम में मिला। रूपलबेन सुबह योगा करने जाने के लिए अपने ससुर रसिकलाल की कार की चाबी लेने के लिए उनके बेडरूम में पहुंची थीं। इसी दौरान उनकी नजर बाथरूम में उनके शव पर पड़ी। पास ही तकिया पड़ा था।


पुत्र कमलेश की ओर से दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि किसी ने लूट के इरादे से मकान में प्रवेश कर रसिकलाल के मुंह में कपड़ा या तकिए से मुंह दबाकर उनकी हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी पार्किंग में खड़ी सफेद रंग की कार को लेकर फरार हो गया। कमलेश व उनकी पत्नी शुक्रवार रात मित्र के यहां गणपति के दर्शन के लिए गए हुए थे। वापस रात क रीब दो बजे लौटे थे। रसिकलाल के सो जाने का विचार कर वे ऊपर अपने कमरे में सोने चले गए। रूपलबेन व रूपल की पुत्री ध्वनि जब सुबह योगा के लिए उठीं तब इसका पता चला। पुलिस एफएसएल, डॉग स्क्वॉड की मदद से आरोपी का सुराग लगाने में जुटी है। क्राइम ब्रांच डीसीपी दीपेन भद्रन, एसीपी राजदीप सिंह झाला व अन्य टीमें भी जांच में जुटी हैं।


नहीं हुआ सामान चोरी, करीबी पर शंका : पुलिस
नवरंगपुरा थाने के पुलिस निरीक्षक आर.वी.देसाई ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि घर से कोई कीमती वस्तु, आभूषण, नकदी की चोरी नहीं हुई है। आरोपी कार ले गया है। जिस हिसाब से उसे कार की चाबी मिली और वह ले गया उसे देखते हुए किसी परिचित का इसमें हाथ होने की आशंंका है। पुलिस हत्या के कारण को लेकर फिलहाल असमंजस है। यदि कोई लूट का इरादा होता तो शरीर पर हमले का निशान होना चाहिए था। शरीर में ऊपरी रूप से कोई चोट का निशान नहीं मिला है। मुंह दबाकर हत्या की गई होने की आशंका है। शव बाथरूम से मिला। आरोपी मकान के पिछले वाले हिस्से से अंदर घुसा होने की संभावना है।


भाजपा नेता के थे संबंधी, लेखक, योगगुरु भी
मृतक रसिकलाल भाजपा नेता सुरेन्द्र पटेल के रिश्तेदार होते हैं। घटना की सूचना मिलते ही सुरेन्द्र काका भी मौके पर पहुंचे थे। रसिकलाल एईसी में इंजीनियर के पद से रिटायर्ड हुए थे। वह सेवानिवृत्ति के बाद योग सिखाते थे। वे लेखक भी थे।

सिक्योरिटी फिर भी बेफिक्र निकल गया आरोपी!
सोसायटी में प्रवेश द्वार पर दिन रात सिक्योरिटी गार्ड सुरक्षा के लिए बिठाया गया है। इसके बावजूद भी आरोपी बेफिक्र होकर अंदर सोसायटी व मकान में घुसे और कार सोसायटी से बाहर भी ले गए। कार बाहर ले जाते हुए सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ है। पुलिस को इस मामले में भी शंका है। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड से भी पूछताछ की जा रही है।

अनसुलझी है निर्मलाबेन के हत्या की गुत्थी
नवरंगपुरा में १८ सितंबर २०१६ को हुई वरिष्ठ नागरिक निर्मलाबेन शाह (७२) की हत्या की गुत्थी अभी तक अनसुलझी है। स्थानीय पुलिस से लेकर इस जांच को क्राइम ब्रांच को सौंपा गया था। लेकिन क्राइम ब्रांच के हाथ भी आरोपियों तक नहीं पहुंच पाए, जिसे देखते हुए जांच वापस नवरंगपुरा पुलिस को सौंप दी गई है। स्थानीय एसीपी की निगरानी में जांच की जा रही है। इस वर्ष की यह दूसरी वरिष्ठ नागरिक की हत्या की घटना है। इससे पहले इस साल ३ फरवरी-२०१७ को कलश एवन्यु में वरिष्ठ नागरिक मालती पारेख (७५) की हत्या हुई थी। पुलिस ने मालतीबेन के यहां नौकरी करने वाले बंसी को गिरफ्तार किया था।