27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुस्लिम भाई ने हिंदू बहन के घर जा कर मनाई भाई दूज

सांप्रदायिक सद्भावना

2 min read
Google source verification
Muslim brother visits Hindu sister's house

मुस्लिम भाई ने हिंदू बहन के घर जा कर मनाई भाई दूज

आणंद. नए वर्ष के प्रारम्भ के दूसरे दिन हिंदू परम्परा के अनुसार भाई अपनी बहनों के घर जाकर भाई दूज मनाते हैं और उन्हें शुभेच्छा देते हैं। ऐसे मेंं आणंद शहर में रहने वाले सामाजिक कार्यकर्ता रीजवान मेमणने शुक्रवार को अपनी धर्म बहन के घर जाकर भाई दूज मनाई। इस मौके पर उन्होंने अपनी धर्म की बहन से तिलक करवाया।
आणंद शहर के भालेज ओवरब्रिज के पास रहने वाले रीजवान मेमण शहर के चक्रवर्ती फळिया मेंं झमझम कटलरी स्टोर्स के नाम से व्यापार करते हैं और वे सामाजिक कार्यो में भी सक्रिय रहते हैं। उनका शहर के बोरसद चौकड़ी के पास सिमंधर सोसायटी में रहने वाले एक हिंदू परिवार से गत 15 वर्ष से पारिवारिक सम्बन्ध है और उन्होंने स्वीटीबेन नामक महिला को धर्मबहन बनाया हुआ है। रक्षा बंधन पर वे स्वीटी बहन से राखी बंधवाते हैं और भाईदूज पर भी वे प्रति वर्ष उनके घर जाकर तिलक करवाते हैं। मिठाई खिलाकर उनका मुंह मीठा करवाते हैं। इस वर्ष भी वे शुक्रवार को स्वीटीबेन के घर गए और भाईदूज मनाई। स्वीटीबेन ने उनको तिलक करवाया ।
संत जलाराम बापा की जयंती के उपलक्ष्य में लोक डायरा
बड़ी संख्या में मौजूद रहे श्रोता
जामनगर. श्री जलाराम जयंती महोत्सव समिति की ओर से आगामी 14 नवम्बर को संत जलाराम बापा की जयंती मनाईजाएगी।इससे पूर्वशनिवार रात को शहर के जलाराम नगर प्रदर्शन मैदान सात रास्ता के पास लोक डायरे का आयोजन किया गया।इसमें लोक साहित्य कलाकार पारस पांधी एवं हास्य कलाकार धीरू सरवैया ने लोक डायरे में प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मन्त्र मुग्धकर दिया। रविवार शाम कोरघुवंशी समाज की महिलाओं एवं पुरुषों तथा बच्चों के लिए रास गरबा प्रतियोगिता आयोजित की गई।इसमें काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।
रघुवंशी समाज की ओर से शहर में गत 19 वर्षसे जलाराम बापू की जयंती पर विविधकार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।