13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ahmedabad नागरवेल हनुमान मंदिर में 11000 दीयों की आरती

  हनुमान जयंती पर मंदिरं में उमड़ी भीड़

less than 1 minute read
Google source verification
Ahmedabad नागरवेल हनुमान मंदिर में 11000 दीयों की आरती

Ahmedabad नागरवेल हनुमान मंदिर में 11000 दीयों की आरती

अहमदाबाद. हनुमान जयंती Hanuman Jayanti के उपलक्ष्य में मंदिरों में गुरुवार को सुबह से ही भीड़ रही। मंदिरों में सुंदरकांडा, हनुमान चालीसा व हवन आदि धार्मिक अनुष्ठान किए गए। शहर के पूर्व क्षेत्र स्थित नागरवेल हनुमान मंदिर में दिनभर तांता लगा रहा। शाम को यहां बड़ी संख्या में आए श्रद्धालुओं ने 11000 दीपकों की आरती में हिस्सा लिया।
मंदिर के महंत रंगनाथाचार्य ने बताया कि कोरोना काल के बाद मंदिर में पहली बार भक्तों की संख्या ज्यादा देखी गई। सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक सुंदरकांड का पाठ किया गया, इसके बाद दोपहर 12.30 बजे तक छप्पन भोग अन्नकूट व आरती के साथ महाप्रसादी का वितरण किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद लाभ लिया। रात साढ़े आठ बजे तक 11000 दीयों की आरती की गई। शहर के अन्य मंदिरों में भी विविध धार्मिक आयोजन किए गए। कोरोना काल के बाद मंदिर में पहली बार भक्तों की संख्या ज्यादा देखी गई।