
Ahmedabad नागरवेल हनुमान मंदिर में 11000 दीयों की आरती
अहमदाबाद. हनुमान जयंती Hanuman Jayanti के उपलक्ष्य में मंदिरों में गुरुवार को सुबह से ही भीड़ रही। मंदिरों में सुंदरकांडा, हनुमान चालीसा व हवन आदि धार्मिक अनुष्ठान किए गए। शहर के पूर्व क्षेत्र स्थित नागरवेल हनुमान मंदिर में दिनभर तांता लगा रहा। शाम को यहां बड़ी संख्या में आए श्रद्धालुओं ने 11000 दीपकों की आरती में हिस्सा लिया।
मंदिर के महंत रंगनाथाचार्य ने बताया कि कोरोना काल के बाद मंदिर में पहली बार भक्तों की संख्या ज्यादा देखी गई। सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक सुंदरकांड का पाठ किया गया, इसके बाद दोपहर 12.30 बजे तक छप्पन भोग अन्नकूट व आरती के साथ महाप्रसादी का वितरण किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद लाभ लिया। रात साढ़े आठ बजे तक 11000 दीयों की आरती की गई। शहर के अन्य मंदिरों में भी विविध धार्मिक आयोजन किए गए। कोरोना काल के बाद मंदिर में पहली बार भक्तों की संख्या ज्यादा देखी गई।
Published on:
06 Apr 2023 10:56 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
