19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नमोश्री योजनाएं: पीएम मोदी के नाम पर गुजरात में होगा जनता का कल्याण

गुजरात विधानसभा में पेश हुआ 3.32 लाख करोड़ का बजट। इस बजट के साथ ही राज्य के विकास की रफ्तार काफी बढ़ गई है। बजट का घोषणा में पीएम के नाम पर शुरू होंगी तीन नई नमोश्री योजनाएं

2 min read
Google source verification
नमोश्री योजनाएं: पीएम मोदी के नाम पर गुजरात में होगा जनता का कल्याण

नमोश्री योजनाएं: पीएम मोदी के नाम पर गुजरात में होगा जनता का कल्याण

केंद्र सरकार के अतंरिम बजट के अगले दिन गुजरात के वित्त मंत्री कनु देसाई ने विधानसभा में 2024-2025 के लिए राज्य सरकार का बजट पेश किया। कनु देसाई ने 3 लाख 32 हजार 465 करोड़ का बजट पेश किया। यह राज्य के इतिहास का सबसे बड़ा बजट है।

वित्त मंत्री ने बजट में अमृतकाल के अगले 25 सालों को ध्यान में रख सभी घोषणाएं कीं। बजट में आम लोगों के जीवन में विकास बढ़ाने और आसानी लाने के लिए कई योजनाओं का ऐलान किया है| उसी कड़ी में पीएम मोदी के नाम पर शुरू ‘नमो’ नाम से तीन नई नमोश्री योजनाओं की भी घोषणा की है।

9821 करोड़ रुपए के सरप्‍लस बजट में प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर नमो लक्ष्‍मी, नमो सरस्‍वती तथा नमोश्री योजना शुरू की गई है। सरकार का बजट मोदी विजन के अनुरूप गरीब युवा अन्‍नदाता एवं नारीशक्ति को समर्पित है। गुजरात विधानसभा में विकसित गुजरात 2047 के विजन के साथ यह बजट पेश किया है|

इन योजनाओं के बारे में पूरी जानकारी :-

नमो सरस्वती योजना- सरकार ने विज्ञान संकाय में पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के लाभ के लिए इसकी घोषणा की है| योजना के तहत विज्ञान में पढ़ने वाले मध्यम वर्ग के पात्र विद्यार्थियों को कक्षा 11 में रु.10 हजार तक की सहायता दी जाएगी| जबकि कक्षा 12 में रु.15 हजार की सहायता दी जाएगी|

वित्त मंत्री ने बताया कि इस योजना से आगामी 5 साल में विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों की संख्या 2 लाख से बढ़कर करीब 5 लाख होने की संभावना है| योजना के तहत अगले वर्ष रु.400 करोड़ का खर्च किया जाएगा| कक्षा 11 और 12 के विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करने के लिए योजना की घोषणा की है| बजट में शिक्षा विभाग के लिए रु.55,114 करोड़ का प्रावधान किया|

नमो लक्ष्मी योजना- बजट में अलग से रु.1250 करोड़ का आवंटन इस योजना के लिए किया गया है| योजना का लाभ सरकारी और गैर सरकारी ग्रान्टेड माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्कूलों में 10 लाख जितने पात्र छात्राओं को मिलेगा| कक्षा 9 और कक्षा 10 में वार्षिक रु.10 हजार की सहायता दी जाएगी| जबकि कक्षा 11 और कक्षा 12 की छात्राओं को रु.15 हजार की| कक्षा 12 तक पढ़ाई पूर्ण करनेवाली छात्राएं कुल रु.50 हजार की सहायता की पात्र होंगी| इस योजना से बेटियों का प्रवेश बढ़ेगा| उनके पढ़ाई पूर्ण करने पर महिला शिक्षा को प्रोत्साहन मिलेगा|

नमो श्री योजना- बजट में गर्भवती महिलाओं के लिए घोषणा की गई है| इस योजना के तहत एससी, एसटी, एनएफएस और पीएमजे जैसे 11 जितने मापदंडों के अंतर्गत आनेवाली गर्भवती महिलाओं को 12 हजार की सहायता देंगे| इसके जरिए पोषण के साथ माता और नवजात शिशु को स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करेंगे| आगामी वर्ष में रु.750 करोड़ के खर्च का अनुमान है|

बता दें कि 2024-25 के बजट सरकार ने विभिन्न विभागों के लिए करोड़ों का आवंटन किया|

शिक्षा विभाग के लिए रु.55114 करोड़ का प्रावधान किया गया है|

इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग के लिए रु.21100 करोड़, महिला एवं बाल विकास के लिए रु.6885 करोड़, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के लिए रु.2711 करोड़ और खेल, युवा व सांस्कृतिक विभाग के लिए रु.767 करोड़ की घोषणा की गई है| गुजरात लगातार सरप्‍लस बजट देने वाला राज्‍य बना।

वित्‍त विभाग के अतिरिक्‍त मुख्‍य सचिव जे पी गुप्ता ने बताया कि गत वर्ष से इस साल का बजट 31444 करोड़ रुपये अधिक है, बजट में वार्षिक बढोतरी 11 फीसदी से अधिक है। गुजरात लगातार दस साल से सरप्‍लस बजट देने वाला राज्‍य बन गया है।