29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस: फायर जवानों की सूझबूझ से बची नवजात की जान

national fire service day , paldi vikas gruh, newborn baby, life saved, fireman, Ahmedabad city news -अहमदाबाद के पालडी विकासगृह में महिला को शौचालय में ही प्रसूति, बालक टॉयलेट शीट में फंसा -फायर जवानों ने टाइल्स तोड़, शीट निकाली, सावधानी पूर्वक तोड़ 25 मिनट में बालक को सुरक्षित निकाला -जच्चा-बच्चा को 108 की मदद से एसवीपी अस्पताल में कराया भर्ती

2 min read
Google source verification
राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस: फायर जवानों की सूझबूझ से बची नवजात की जान

राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस: फायर जवानों की सूझबूझ से बची नवजात की जान

अहमदाबाद. राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस के दिन गुरुवार को एक बार फिर फायरब्रिगेड के जवानों की तत्काल मदद, सूझबूझ और साहस का जीता जागता उदाहरण शहर के पालडी विकास गृह में देखने को मिला। जिसमें महज 25 मिनट में फायर जवानों ने नवजात बालक की बचा ली।
शहर के फायरब्रिगेड कंट्रोलरूम को सुबह 7.41 बजे सूचना मिली कि पालडी विकासगृह में एक 25 वर्षीय गर्भवती महिला की शौचालय में ही उसकी प्रसूति हो गई है।
शहर के फायरब्रिगेड कंट्रोलरूम को सुबह 7.41 बजे सूचना मिली कि पालडी विकासगृह में एक 25 वर्षीय गर्भवती महिला की शौचालय में ही उसकी प्रसूति हो गई है। नवजात बालक टॉयलेट शीट में ही फंस गया है। सूचना मिलते ही नवरंगपुरा, मेमनगर और मणिनगर फायर स्टेशन की 5 गाडियां और 15 फायर जवान मौके पर पहुंच गए।
डिवीजनल फायर स्टेशन ऑफिसर इनायत शेख, स्टेशन ऑफिसर शुभम खडिया, भूमित मिस्त्री व फायर के अन्य जवानों ने परिस्थिति के अनुसार सूझबूझ दिखाते हुए पहले शौचालय में लगी टाइल्स को तोड़ा। टॉयलेट शीट को पाइप से अलग किया। लेकिन नवजात का सिर टॉयलेट शीट में अभी भी फंसा हुआ था, जिससे टॉयलेट शीट (कमोड) को तोडकऱ उसमें से बालक को निकालना चुनौती थी , क्योंकि थोड़ी सी भी चूक से बालक को नुकसान हो सकता था, जिससे सावधानी पूर्वक टॉयलेट शीट को हथौड़ी से धीरे-धीरे कर तोड़ा और बालक को सुरक्षित बचा लिया गया। उसके बाद 108 की मदद से जच्चा और बच्चा दोनों ही को एसवीपी अस्पताल में भिजवा दिया। दोनों की हालत बेहतर बताई जा रही है। उसके बाद 108 की मदद से जच्चा और बच्चा दोनों ही को एसवीपी अस्पताल में भिजवा दिया। दोनों की हालत बेहतर बताई जा रही है।

Story Loader