
राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस: फायर जवानों की सूझबूझ से बची नवजात की जान
अहमदाबाद. राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस के दिन गुरुवार को एक बार फिर फायरब्रिगेड के जवानों की तत्काल मदद, सूझबूझ और साहस का जीता जागता उदाहरण शहर के पालडी विकास गृह में देखने को मिला। जिसमें महज 25 मिनट में फायर जवानों ने नवजात बालक की बचा ली।
शहर के फायरब्रिगेड कंट्रोलरूम को सुबह 7.41 बजे सूचना मिली कि पालडी विकासगृह में एक 25 वर्षीय गर्भवती महिला की शौचालय में ही उसकी प्रसूति हो गई है।
शहर के फायरब्रिगेड कंट्रोलरूम को सुबह 7.41 बजे सूचना मिली कि पालडी विकासगृह में एक 25 वर्षीय गर्भवती महिला की शौचालय में ही उसकी प्रसूति हो गई है। नवजात बालक टॉयलेट शीट में ही फंस गया है। सूचना मिलते ही नवरंगपुरा, मेमनगर और मणिनगर फायर स्टेशन की 5 गाडियां और 15 फायर जवान मौके पर पहुंच गए।
डिवीजनल फायर स्टेशन ऑफिसर इनायत शेख, स्टेशन ऑफिसर शुभम खडिया, भूमित मिस्त्री व फायर के अन्य जवानों ने परिस्थिति के अनुसार सूझबूझ दिखाते हुए पहले शौचालय में लगी टाइल्स को तोड़ा। टॉयलेट शीट को पाइप से अलग किया। लेकिन नवजात का सिर टॉयलेट शीट में अभी भी फंसा हुआ था, जिससे टॉयलेट शीट (कमोड) को तोडकऱ उसमें से बालक को निकालना चुनौती थी , क्योंकि थोड़ी सी भी चूक से बालक को नुकसान हो सकता था, जिससे सावधानी पूर्वक टॉयलेट शीट को हथौड़ी से धीरे-धीरे कर तोड़ा और बालक को सुरक्षित बचा लिया गया। उसके बाद 108 की मदद से जच्चा और बच्चा दोनों ही को एसवीपी अस्पताल में भिजवा दिया। दोनों की हालत बेहतर बताई जा रही है। उसके बाद 108 की मदद से जच्चा और बच्चा दोनों ही को एसवीपी अस्पताल में भिजवा दिया। दोनों की हालत बेहतर बताई जा रही है।
Published on:
14 Apr 2022 09:41 pm

बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
