23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुजरात में अपग्रेड होंगे नेशनल हाइवे प्रोजेक्ट, 1532 करोड़ मंजूर

मोरबी जिले में नेशनल हाईवे 151ए के 12.4 किलोमीटर लंबे ध्रोल से आमरण तक का मार्ग बनेगा 4 लेन, जामनगर-राजकोट से कनेक्टिविटी होगी बेहतर

2 min read
Google source verification
गुजरात में अपग्रेड होंगे नेशनल हाइवे प्रोजेक्ट, 1532 करोड़ मंजूर

गुजरात में अपग्रेड होंगे नेशनल हाइवे प्रोजेक्ट, 1532 करोड़ मंजूर

गुजरात में राष्ट्रीय राजमार्ग को और बेहतर बनाया जाएगा। राज्य में नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट को अपग्रेड करने के लिए केन्द्रीय मार्ग, परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी ने 1532 करोड़ रुपए की राशि मंजूर की है। इस राशि से मोरबी से जामनगर और राजकोट के बीच की कनेक्टिविटी बेहतर होगी। इसके अलावा गुजरात के वडोदरा, भरुच, सूरत जिलों में नेशनल हाईवे पर सुविधाओं को और बढ़ाया जाएगा। इन दोनों ही रूट पर अभी लगने वाले समय में कमी आएगी। ट्रैफिक जाम से छुटकारा मिलेगा।

नितिन गड़करी की ओर से गुजरात के मोरबी जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 151 ए के 12.4 किलोमीटर लंबे ध्रोल से आमरण तक के मार्ग को चार मार्गीय बनाने के लिए 625 करोड़ की राशि मंजूर की गई।

गड़करी ने कहा कि अमृतसर से जामनगर कॉरिडोर में यह हिस्सा अभी कम पड़ रहा था। इस कमी को इस हिस्से का विकास करके पूरा किया जाएगा। इस कॉरिडोर से तीन राज्यों में चार रिफाइनरी और प्रोजेक्ट इलाके में आर्थिक सामाजिक कनेक्टिविटी बेहतर होगी। यह मार्ग बनने के बाद ध्रोल-आमरण, पिपलिया मार्ग सेक्शन मोरबी और जामनगर औद्योगिक शहर को आपस में जोड़ेगा व गुजरात के पूर्वी और उत्तरी हिस्सों से जोड़ेगा।

नेशनल हाईवे 151 ए और स्टेट हाईवे 25 के जामनगर-राजकोट सेक्शन के साथ भी जुड़ाव होगा। इससे इन शहरों के बीच का आवागमन में लगने वाले समय में एक घंटे की कमी आएगी। इससे वाहन खर्च बचेगा। ट्रैफिक कम होगा। नवलखी पोर्ट और नवलखी में आने वाले निवेश व माल सामान के परिवहन में भी इजाफा होगा। क्षेत्र में धार्मिक और पर्यटन कनेक्टिविटी भी बेहतर होगी। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करके यह जानकारी दी।

वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेस वे से जुड़़ेगा नेशनल हाईवे 48

गड़करी ने एक और पोस्ट कर बताया कि गुजरात के वडोदरा, भरुच और सूरत जिले में 907 करोड़ रुपए के खर्च से नेशनल हाईवे 48 पर सेवाएं बेहतर बनाई जाएंगी। इस सेक्शन में वडोदरा से सूरत तक 15 किलोमीटर के इलाके में एप्रोच सहित के अतिरिक्त ढांचागत कार्य किए जाएंगे। इसकी मंजूरी दी गई है। उन्होंने कहा कि नेशनल हाईवे 48 स्वर्णिम चर्तुभुज योजना का एक हिस्सा है।

सबसे व्यस्त हाईवे में से एक माना जाता है। दिल्ली से शुरू होकर ये हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक और तमिलनाडु तक पहुंचता है। निर्माणाधीन वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेस वे इस रूट को क्रॉस करता है। जिससे ट्रैफिक की आवाजाही को सरल बनाने के लिए नेशनल हाईवे 48 को एक्सप्रेस वे से जोड़ा जाएगा। नेशनल हाईवे 48 वडोदरा-सूरत विभाग के सभी हाल के पुलों को एलएचएस एवं आरएचएस दोनों ही तरफ से नए तीन और चार मार्गीय पुल के साथ बदलने पर भी विचार किया जा रहा है। इससे ट्रैफिक जाम से छुटकारा मिलेगा। संभावित हादसे के स्थलों (ब्लैक स्पॉट) को चिन्हित कर उसे सुधारने के लिए ग्रेड सेपरेटर स्ट्रक्टर तैयार किए जाएंगे। इससे इस रूट पर चलने वाले वाहनों और माल ढुलाई के समय में कमी आएगी।