मोटरसाइकिल रैली के कैडेट्स को नमक और सोफ्टवेयर अर्पण किए
अहमदाबाद. रा’यपाल आचार्य देवव्रत Governor Acharya Devvrat ने मंगलवार को दांडी से दिल्ली तक की एनसीसी कैडेट्स की आत्मनिर्भर भारत की सॉल्ट से सॉफ्टवेयर तक के सफऱ के प्रतीक के रूप में 1&00 किलोमीटर की मोटरसाइकिल रैली में भाग ले रहे एनसीसी कैडेट्स को सॉफ्टवेयर की सीडी अर्पण की। इस मौके पर रा’यपाल ने कहा कि यह रैली युवाओं में देशसेवा और समर्पण का भावन ’यादा सुदृढ़ करेगी, अगर देश के युवाओं में देशप्रेम और एकता की भावना हो, तो देश प्रगति के उन्नत शिखर पर चलता रहेगा।
स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण होने पर गुजरात, दादरा-नगर हवेली, दमण और दीव के एनसीसी निदेशालय की ओर से साबरमती आश्रम से दांडी तक साइकिल रैली का आयोजन किया गया था। साइकिल रैली के एनसीसी कैडेट्स दांडी पहुंचे थे, जहां दांडी से दिल्ली तक की मोटरसाइकिल रैली के एनसीसी कैडेट्स भी शामिल हो गए और दांडी में एनसीसी के इन युवाओं ने नमक बनाया था। गुजरात के भास्कराचार्य नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पेस एप्लिकेशन एंड जियो इन्फॉर्मेटिक्स-बायसेग की ओर से एनसी सी का सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है। रा’यपाल ने मंगलवार को गांधीनगर- राजभवन में आयोजित एक समारोह में नमक और सॉफ्टवेयर की सीडी एनसीसी कैडेट्स को अर्पण की। सॉल्ट एंड सॉफ्टवेयर को लेकर &0 कैडेट्स मोटरसाइकिल रैली के रूप में दिल्ली पहुंचेंगे और 28 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी को यह सॉल्ट एंड सॉफ्टवेयर अर्पण करेंगे। एनसीसी निदेशालय, गुजरात और दीव के अतिरिक्त महा निदेशक मेजर जनरल अरविंद कपूर भी इस मोटरसाइकिल रैली में शामिल होंगे ।
रा’यपाल ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मागांधी ने दांडी में नमक सत्याग्रह किया था जो देश के स्वतंत्रता संग्राम में मील का पत्थर साबित हुआ। उस समय भारत में एक सुई तक नहीं बना करती थी। आज देश विकास के नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। युवा लाखों स्टार्टअप के साथ आ रहे हैं। बेटियां फाइटर प्लेन के साथ देश की रक्षा में तैनात हैं। जहाज से लेकर हवाई जहाज तक देश में बन रहे हैं। सॉफ्टवेयर निर्माण में भारत सॉल्ट से सॉफ्टवेयर तक के कार्य हो रहे हैं। ऐसे में, एनसीसी युवा इस संदेश के साथ मोटरसाइकिल रैली के रूप में जहां- जहां जाएंगे वहां के युवाओं में नयी चेतना, नयी स्फूर्ति और नये जोश का संचार करेंगे।