
एनसीपी नेता रेशमा पटेल पर हमला
जूनागढ़/अहमदाबाद. एक तरफ जहां सुरेन्द्रनगर जिले में पाटीदार नेता से बने कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल को चुनावी सभा को संबोधित करते हुए थप्पड़ जडऩे की घटना घटी वहीं दूसरी ओर पाटीदार आंदोलन की नेता रह चुकीं और जूनागढ़ जिले की माणावदर विधानसभा सीट पर एनसीपी प्रत्याशी रेशमा पटेल पर हमले की घटना सामने आई है।
बताया जाता है कि रेशमा पटेल जब जूनागढ़ के वंथली में चुनावी सभा को संबोधित करने निकल रहीं थी तभी भाजपा के कुछ कार्यकर्ताओं ने रेशमा पर हमला किया। रेशमा और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच मार-पीट भी हुई। इस मामले को लेकर दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
घटना के बाद रेशमा पटेल को जूनागढ़ के वंथली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उधर एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत बोस्की ने अपने प्रत्याशी पर हुए हमले की भत्र्सना की है। साथ ही भविष्य में इस तरह की घटना नहीं घटने देने के लिए राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी और राज्य के पुलिस महानिदेशक से रेशमा पटेल को पुलिस सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है।
रेशमा पटेल माणावदर सीट पर होने वाले उपचुनाव में एनसीपी प्रत्याशी के रूप में के चुनाव लड़ रही हैं वहीं पोरबंदर लोकसभा सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में हैं।
पाटीदार आंदोलन के दौरान कभी हार्दिक की मुख्य सहयोगी रहीं रेशमा पटेल राज्य विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हो गई थीं, लेकिन कुछ महीनों बाद वे भाजपा के खिलाफ बयान देने लगीं। लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले वे एनसीपी में शामिल हो गईं।
Published on:
20 Apr 2019 04:04 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
