गांधीनगर. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के तहत जरूरतमंदों के राशन कार्ड बनाए जा रहे है। अहमदाबाद के वासणा में श्रीरामदेव पीर मंदिर परिसर में भी राशन कार्ड बनाने का कैम्प लगाया गया।
खाद्य आपूर्ति विभाग के निदेशक राजेन्द्र पटेल एवं एलिसब्रिज के जोनल अधिकारी सहदेव राठौड़ के नेतृत्व में खाद्य आपूर्ति की टीम ने श्रमजीवी और मध्यमवर्गीय जरूरतमंद परिवारों के लिए राशन कार्ड के कैम्प लगाए गए। अधिकारियों के मुताबिक आगामी समय में भी ऐसे अभियान लगाए जाएंगे।
एलिसब्रिज विधानसभा के विधायक अमित शाह ने शिविर का जायजा लिया। उन्होंने खाद्य आपूर्ति विभाग के इस कार्रवाई की प्रशंसा की।