New CA Course will implement from 2023 आईसीएआई के उपाध्यक्ष अनिकेत तलाटी का साक्षात्कार -जल्द कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन, आर्टिकलशिप का समय, पेपर घटेंगे
Ahmedabad. नया साल 2023 चार्टर्ड एकाउंटेंट शिक्षा के क्षेत्र में भी नए बदलाव लेकर आने वाला है। जहां सीए का कोर्स बदलने वाला है, वहीं आर्टिकलशिप का समय भी घटने वाला है। तकनीक और स्टार्टअप को भी ज्यादा प्राथमिकता मिलने वाली है। नए साल पर सीए में क्या कुछ नया होने वाला है, उसको लेकर राजस्थान पत्रिका के संवाददाता नगेन्द्र सिंह ने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) के उपाध्यक्ष अनिकेत तलाटी से बातचीत की। तलाटी नए साल 2023 में आईसीएआई के नए अध्यक्ष भी बनने वाले हैं।
सवाल: नए साल 2023 में आईसीएआई क्या कुछ नया करने जा रहा है?
जवाब: नए साल में आईसीएआई सीए का नया कोर्स लागू करने की तैयारी में है। 2021 में इसकी तैयारी शुरू की थी। 2022 में एक्सपोजर ड्राफ्ट जारी किया। जिसमें 24-25 हजार लोगों के सुझाव मिले। उसे समाहित करते हुए संशोधित ड्राफ्ट सरकार को सौंपा है। उम्मीद है कि 2023 में फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल सीए तीनों ही स्तर पर नया कोर्स लागू होगा। इंटर और फाइनल में अब तक 8-8 पेपर होते थे। नए कोर्स में 6-6 पेपर ही होंगे। इसके अतिरिक्त 4 पेपर इंटर-फाइनल के बीच में विद्यार्थियों को ऑनलाइन मॉड्यूल के जरिए करने होंगे। रजिस्ट्रेशन 10वीं बोर्ड के बाद ही करा सकेंगे। अभी तक 12वीं बोर्ड के बाद होता है।
सवाल: आर्टिकलशिप को लेकर क्या बदलाव हैं।
जवाब: नए साल से अगर किसी सीए को इंडस्ट्री में जाना है, तो उसे 2 साल की ही आर्टिकलशिप करनी होगी। अभी तक आर्टिकलशिप का समय 3 साल का है। एक साल का समय घटाया है। लेकिन जो सीए आगे प्रेक्टिस करना चाहता है तो उसे दो साल की आर्टिकलशिप के बाद एक साल किसी सीए के यहां कार्य का अनुभव लेना होगा। इसे आॢटकलशिप नहीं कहेंगे बल्कि इसे पोस्ट क्वालिफिकेशन एक्सपीरियंस कहेंगे। ये करने के बाद ही वह प्रेक्टिस कर सकेंगे। आर्टिकलशिप 3 की जगह दो साल की हो जाएगी।
सवाल: स्टार्टअप को लेकर आईसीएआई की क्या योजना है?
जवाब: आज पूरे देश में युवा स्टार्टअप के जरिए खुद का व्यवसाय शुरू करने को आगे आ रहे हैं। जिसे देख स्टार्टअप इकोसिस्टम में सीए उनके लिए आर्थिक सलाहकार, आउट सोर्स सीएफओ, फंड रेजिंग सलाहकार की सेवा दे रहे हैं। संस्थान इसके साथ में सीए छात्रों को भी प्रोत्साहित कर रहा है कि वे फिनटेक क्षेत्र में खुद भी स्टार्टअप शुरू करेंगे। इसे और बढ़ावा दिया जाएगा। 2023 के जनवरी माह को स्टार्टअप मंथन के रूप में मनाया जाएगा। दिल्ली में बड़ा कार्यक्रम करेंगे।
सवाल: 10वीं के बाद ही सीए के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा। इस बदलाव का क्या कारण है?
जवाब: नए साल से 10वीं बोर्ड की परीक्षा पास करने के बाद विद्यार्थी सीए के लिए अपना पंजीयन करा सकेंगे। पहले 12वीं में पढऩे वाले विद्यार्थी ही पंजीयन करा सकते थे। यह निर्णय इसलिए किया क्योंकि 10वीं के बाद विद्यार्थी अपना संकाय चुन लेते हैं। जो कॉमर्स संकाय चुनते हैं उनमें से अधिकांशत: सीए करना चाहते हैं। ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थी इस निर्णय से लाभान्वित हों इसलिए कैरियर काउंसिंग कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इसमें जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय की मदद ली जा रही है। सरकारी स्कूलों और ग्रामीण तथा दूर दराज के क्षेत्रों को प्राथमिकता दी जा रही है।
सवाल: नई शिक्षा नीति को लेकर क्या कुछ कदम उठाए जा रहे हैं। महिला सीए को रोजगार के लिए भी पहल की है, वह क्या है?
जवाब: नई शिक्षा नीति को देखते हुए हम देशभर के विश्वविद्यालयों के साथ मिलकर कॉमर्स और एकाउंटिंग का स्नातक-स्नातकोत्तर कोर्स कैसा होना चाहिए उसके लिए 460 विवि को आमंत्रित कर चर्चा करेंगे। कई सुझाव देंगे। देश में 3.60 लाख सीए में से 28 फीसदी सदस्य महिलाए हैं। 44-45 प्रतिशत हिस्सेदारी छात्राओं की है। पासिंग प्रतिशत काफी ज्यादा है। जिससे महिला सीए की संख्या और बढ़ेगी। सीए एक ऐसा प्रोफेशन है जिसमें घर बैठे भी काम कर सकते हैं। इंडस्ट्री में सीए की डिमांड बढ़ रही है। जिससे महिला सीए को प्लेटफॉर्म देने के लिए प्लेसमेंट को बढ़ावा दे रहे हैं।