23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाल दिवस पर अनाथ बच्चों को नए वस्त्र, स्टेशनरी वितरित

महीसागर जिले के खानपुर तहसील मुख्यालय पर

less than 1 minute read
Google source verification
बाल दिवस पर अनाथ बच्चों को नए वस्त्र, स्टेशनरी वितरित

बाल दिवस पर अनाथ बच्चों को नए वस्त्र, स्टेशनरी वितरित

अहमदाबाद. महीसागर जिले के खानपुर तहसील मुख्यालय पर जिला कलक्टर डॉ. मनीषकुमार की मौजूदगी में रविवार को बाल दिवस पर तहसील के 22 अनाथ बच्चों को नए वस्त्र, स्वेटर, स्टेशनरी वितरित की गई।
जिला कलक्टर डॉ. मनीषकुमार की ओर से शुरू किए गए प्रोजेक्ट होप्स के तहत जिला कलक्टर व जिला प्रशासन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपने खर्च पर बच्चों को नए वस्त्र, स्वेटर, अध्ययन सामग्री खरीदकर वितरित की।
अतिरिक्त कलक्टर डॉ. ए.आई. सुथार की ओर से आयोजित कार्यक्रम में जिला कलक्टर व अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अनाथ बच्चों के साथ बैठकर परंपरागत संगीत व वेशभूषा पहनकर कलाकारों की ओर से प्रस्तुत किए गए लोक नाटक देखकर कला-संस्कृृति का आनंद लिया।
बच्चों को गुलाब के फूल वितरित कर मुंह मीठा करवाकर बाल दिवस मनाया गया। अनाथ बच्चों के पालक अभिभावकों से संवाद कर बच्चों की देखभाल के बारे में जानकारी ली गई। बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की व्यवस्था भी की गई। बच्चों की मदद के लिए प्रयास करने का विश्वास भी दिलाया गया। जिला बाल सुरक्षा अधिकारी नीरव पंड्या भी मौजूद थे।