31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुजरात के 10 जिलों में शुरू हुए नए साइबर थाने, अब हुए 24

साइबर सुरक्षा में देश को नई दिशा दिखाएगी गुजरात पुलिस, गृह राज्यमंत्री जाडेजा ने किया वर्चुअल प्रारंभ

2 min read
Google source verification
गुजरात के 10 जिलों में शुरू हुए नए साइबर थाने

गुजरात के 10 जिलों में शुरू हुए नए साइबर थाने

गांधीनगर. गुजरात के 10 जिलों में शुक्रवार को नए साइबर थानों का शुभारंभ हुआ है। गृहराज्यमंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा ने वर्चुअल तरीके से इनका प्रारंभ कराया। इसके साथ ही राज्य में अब साइबर थानों की संख्या बढक़र 24 हो गई है।
गृहराज्यमंत्री जाडेजा ने कहा कि गुजरात पुलिस स्मार्ट, शार्प और टेक्नोलॉजी से सुसज्जित हो रही है। डिजिटल भारत के निर्माण में साइबर सुरक्षा को लेकर गुजरात पुलिस देश को नई दिशा दिखाएगी।
उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में अपराधी इन्टरनेट, सोशल मीडिया के जरिए अपराध करने लगे हैं। ऐसे में आमजन की सुरक्षा के लिए राज्य सरकार भी समयबद्ध आयोजन कर रही है।
साइबर अपराधों को रोकने के लिए गुजरात पुलिस पूरी तरह सुसज्जित भी है। 'साइबर आश्वस्त ’ प्रोजेक्ट के तहत साइबर इन्सीडेन्ट रिस्पोन्स यूनिट,एन्टी सायबर बुलिंग यूनिट, सायबर क्राइम प्रिवेन्शन यूनिट, सायबर सुरक्षा लेब की सेवाएं आमजन को मिल रही हैं।
उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम के मामलों को रोकने के लिए सीआईडी क्राइम कार्यालय में कार्यरत स्टेट साइबर सेल के अधीनस्थ एक सायबर पुलिस स्टेशन कार्यरत किया गया है। इसके अलावा अहमदाबाद, राजकोट, सूरत, वडोदरा पुलिस आयुक्त कार्यालयों में भी साइबर पुलिस स्टेशन प्रारंभ किए गए हैं। साथ ही राज्य की 9 रेंज गांधीनगर, राजकोट, भावनगर, बोर्डर रेंज भुज, सूरत, वडोदरा, पंचमहाल-गोधरा, अहमदाबाद और जूनागढ़ में भी साइबर थाने प्रारंभ किए चा चुके हैं।
शुक्रवार को जिन 10 नए जिलों में साइबर थाने कार्यरत किए गए हैं उनमें आणंद, साबरकांठा, मेहसाणा, भरूच, वलसाड, जामनगर, पोरबंदर, अमरेली, कच्छ-पूर्व (गांधीधाम) और बनासकांठा शामिल है।इसके साथ ही राज्य में अब कुल साइबर थानों की संख्या 14 से बढक़र 24 हो गई है। इन दस नए जिलों में साइबर थाने प्रारंभ होने से आमजन को साइबर अपराध मामलों में जल्द न्याय मिलेगा।
इस मौके पर उपस्थित एसीएस होम पंकज कुमार ने कहा कि बढ़ते साइबर अपराध के बीच 2019 के आंकड़ों के तहत देश में दर्ज साइबर अपराधों में गुजरात की हिस्सेदारी 1.10 प्रतिशत की ही है। सरकार ऐसे मामलों को रोकने और त्वरित सुलझाने के लिए प्रतिबद्ध है।

13 करोड़ वापस दिलाए, 21 करोड़ बचाए
डीजीपी आशीष भाटिया ने कहा कि साइबर क्राइम थानों के कार्यरत होने के चलते पुलिसकर्मियों ने 13.22 करोड़ रुपए नागरिकों को वापस दिलाए हैं। इतना ही नहीं सही समय पर नागरिकों के शिकायत करने पर 21.12 करोड़ ठग के पास जाने से बचाए भी हैं।

Story Loader