
दाहोद. केंद्रीय रेल राज्यमंत्री राजेन गोहेन और केंद्रीय जनजातीय कार्य राज्यमंत्री जसवंतसिंह भाभोर ने यहां बुधवार को वर्कशॉप की पीओएच क्षमता में वृद्धि और इसके आधुनिकीकरण कार्य का शिलान्यास करने के साथ ही सवंर्धित अनुरक्षण क्षमता (मेन्टीनेंस कैपेसिटी) के साथ वैगन शॉप का लोकार्पण किया।
यहां लोको कैरिज एवं वैगन वर्कशॉप में आयोजित समारोह में केंद्रीय रेल राज्यमंत्री राजेन गोहेन ने कहा कि वर्कशॉप की पीओएच क्षमता तथा वैगन शॉप मेंटेनेंस की क्षमता में वृद्धि से सेवाओं में और सुधार के साथ ही इस क्षेत्र के विकास को भी बल मिलेगा। वैगन शॉप अनुरक्षण की क्षमता में वृद्धि के साथ वैगनों की पीओएच क्षमता प्रति वर्ष 450 वैगन से बढ़कर प्रति वर्ष 750 वैगन होगी। पीओएच क्षमता की वृद्धि के लिए आधुनिकीकरण के पूर्ण होने के बाद वैगनों की अनुरक्षण क्षमता प्रति माह 150 वैगन अर्थात 1800 वैगन प्रति वर्ष होगी।
पश्चिम रेलवे में भाप के इंजनों की पीओएच के लिए वर्ष 1931 में सबसे पुराना वर्कशॉप दाहोद में स्थापित किया गया। सम्पूर्ण भारतीय रेलवे में यह एकमात्र ऐसा वर्कशॉप है जहां विद्युत इंजनों के मिड टर्म रिहेबिलिटेशन के कार्य किए जाते हैं। पश्चिम रेलवे में भाप के इंजनों की पीओएच के लिए वर्ष 1931 में सबसे पुराना वर्कशॉप दाहोद में स्थापित किया गया। इसके अतिरिक्त मेमू, डेमू तथा टावर वैगनों के पीओएच का कार्य भी इस वर्कशॉप में किया जाता है।
केंद्रीय जनजातीय कार्य राज्यमंत्री जसवंतसिंह भाभोर ने केंद्रीय रेल राज्यमंत्री राजेन गोहेन को साफा पहनाकर व धनुष बाण प्रदान कर पारम्परिक तरीके से स्वागत किया। रतलाम के मंडल रेल प्रबंधक आर.एन. सुनकर तथा पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। पश्चिम रेलवे के अपर महाप्रबंधक राहुल जैन ने प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत किया। पश्चिम रेलवे में भाप के इंजनों की पीओएच के लिए वर्ष 1931 में सबसे पुराना वर्कशॉप दाहोद में स्थापित किया गया। दाहोद वर्कशॉप के मुख्य कारखाना प्रबंधक एन.डी. शाक्यवार ने आभार व्यक्त किया। पश्चिम रेलवे मुख्यालय के जनसम्पर्क अधिकारी नितिन कुमार डेविड ने संचालन किया।
Published on:
28 Feb 2018 11:40 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
