27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अहमदाबाद में शुरू हुआ फिनलैंड का नया मानद वाणिज्य दूतावास

कुलिन लालभाई मानद वाणिज्यदूत नियुक्त, दोनों देश ऊर्जा, इन्फ्रास्ट्रक्चर, कौशल विकास पर देंगे जोर

less than 1 minute read
Google source verification

अहमदाबाद में शुरू हुआ फिनलैंड का नया मानद वाणिज्य दूतावास

फिनलैंड ने सोमवार को शहर में अपना नया मानद वाणिज्य दूतावास शुरू किया है। अहमदाबाद के नरोडा रोड स्थित अरविंद मिल परिसर में यह दूतावास शुरू किया गया।गुजरात के बिजनेस लीडर कुलिन लालभाई को फिनलैंड का मानद वाणिज्य दूत नियुक्त किया गया है। फिनलैंड के राजदूत किम्मो लाहदेविर्ता ने इस नए वाणिज्य दूतावास का औपचारिक उद्घाटन किया।

इस मौके पर नए मानद वाणिज्यदूत कुलीन लालभाई ने कहा कि फिनलैंड और गुजरात के बीच महत्वपूर्ण सहयोग निभाने का जो अवसर मिला है, उसे निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। गुजरात की तरह फिनलैंड भी नवाचार, स्थिरता, और शिक्षा पर विशेष ध्यान दे रहा है।इस मौके पर फिनलैंड के राजदूत किम्मो लाहदेविर्ता ने कहा कि दूतावास शुरू करने से न सिर्फ दोनों देशों के संबंध मजबूत होंगे बल्कि कई क्षेत्रों में दोनों देश एक जुट होकर सहयोग करेंगे। यह दोनों देशों के संबंधों में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि भारत में एनर्जी, इंफ्रास्ट्राक्चर, स्किल, हेल्थ केयर और रिसर्च एंड डवलेपमेंट (आरएंडडी) के क्षेत्र में भी दोनों देश मिलकर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि दोनों देश नवाचार, डिजिटाइलाइजेशन, शिक्षा पर भी काम करेंगे।

कुलिन फिनलैंड और गुजरात के बीच आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देने और घनिष्ठ संबंधों को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। नए मानद वाणिज्यदूतावास का उद्घाटन करने आए राजदूत लाहदेविर्ता ने कहा कि औद्योगिक विकास, स्थिरता और डिजिटल नवाचार में गुजरात का नेतृत्व इसे फिनलैंड के लिए महत्वपूर्ण साझेदार बनाता है। नए मानद वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन भारत में क्षेत्रीय सहयोग को मजबूत करने की दोनों ही देशों की प्रतिबद्धता होगी।