29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ahmedabad: ममता शर्मसार: चांदखेड़ा में 9वीं मंजिल से नवजात शिशु को फेंका, मौके पर मौत

Newborn baby thrown from 9th floor in Chandkheda, died on the spot

2 min read
Google source verification
Ahmedabad: ममता शर्मसार: चांदखेड़ा में 9वीं मंजिल से नवजात शिशु को फेंका, मौके पर मौत

Ahmedabad: ममता शर्मसार: चांदखेड़ा में 9वीं मंजिल से नवजात शिशु को फेंका, मौके पर मौत

Ahmedabad. शहर के चांदखेड़ा थाना इलाके में ममता को शर्मशार करने वाली एक घटना सामने आई है। बुधवार सुबह 10 बजे एक बहुमंजिला इमारत की नौवीं मंजिल से एक हाल के जन्मे नवजात शिशु (बालक) को नीचे से फेंक दिया। इसके चलते नवजात की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही चांदखेड़ा थाने के पुलिस निरीक्षक वी एस वणजारा, इलाके के सहायक पुलिस आयुक्त डीवी राणा व जोन दो उपायुक्त जयदीप सिंह जाडेजा मौके पर पहुंचे। इस मामले में नवजात शिशु के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उधर इस मामले में इस इमारत की स्कीमों में रहने वाले शंकास्पद लोगों की पूछताछ की। उनके डीएनए की जांच भी कराने का निर्णय पुलिस की ओर से किया गया है।

बाथरूम में बच्चे की डिलिवरी से घबरा गई थी महिला

चांदखेड़ा थाने के पुलिस निरीक्षक वी एस वणजारा ने बताया कि इस मामले में आरोपी महिला को चिन्हित करते हुए उसे पकड़ लिया है। महिला ने पूछताछ के दौरान अपना अपराध भी कबूल किया है। यह महिला 25 साल की है। पहले विवाह हो चुका था फिर तलाक हो गया। उसके बाद उसके एक अन्य व्यक्ति से संबंध थे। महिला के अनुसार उसकी मर्जी से संबंध बने थे। जिससे उसे गर्भ रह गया। बुधवार को ब्लीडिंग होने से वह बाथरूम में गई थी। जहां उसकी डिलिवरी हो गई। जिससे वह घबरा गई और उसने बाथरूम की खिड़की से हाल ही में जन्मे उसके बच्चे को नीचे फेंक दिया जिससे बच्चे की मौत हो गई। महिला की हाल ही में डिलिवरी हुई है, जिससे उसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा है। जांच जारी है।

करीब 8 माह का था बच्चा, डीएनए जांच कराएंगे

पुलिस के अनुसार जन्मा नवजात करीब आठ माह का था। बालक था। उसका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पुलिस उसका और आरोपी महिला का डीएनए जांच भी कराएगी ताकि उसकी पुष्टि हो सके। सबूत का आधार बन सके।