22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नवनियुक्त राज्यपाल आचार्य देवव्रत गुजरात पहुंचे, कल लेंगे शपथ

-अहमदाबाद हवाई अड्ड्े पर सीएम ने किया स्वागत

less than 1 minute read
Google source verification
New governor, Acharya Devvrat, Gujart

नवनियुक्त राज्यपाल आचार्य देवव्रत गुजरात पहुंचे, आज लेंगे शपथ

गांधीनगर गुजरात के नवनियुक्त राज्यपाल आचार्य देवव्रत सोमवार को शपथ लेंगे। राजभवन में सुबह 11 बजे गुजरात उच्च न्यायालय के प्रभारी मुख्य न्यायाधीश अनंत एस दवे नए राज्यपाल को शपथ दिलाएंगे।
इससे पहले रविवार को मनोनीत राज्यपाल अहमदाबाद हवाई अड्डे पर पहुंचे। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने उनका स्वागत किया। राज्यपाल को हवाई अड्डे पर गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया। राज्यपाल के साथ उनके परिजन भी यहां पहुंचे। इस अवसर पर गृह राज्य मंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा, अहमदाबाद की महापौर बिजल बेन पटेल व वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
राजभवन पहुंचने पर निवर्तमान राज्यपाल ओ पी कोहली और उनकी पत्नी अविनाश कोहली ने नवनियुक्त राज्यपाल व उनके परिजनों का स्वागत किया।
कुछ ही दिनों पहले राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने आचार्य देवव्रत को गुजरात के राज्यपाल पद पर नियुक्त किया था। गुजरात से पहले वे हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल के पद पर थे। वे अब तक इस पद पर रहे राज्यपाल ओ. पी. कोहली का स्थान लेंगे। कोहली का पांंच वर्ष का कार्यकाल पूरा हो गया।