गांधीनगर. नेशनल फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी (एनएफएसयू), गांधीनगर के स्कूल ऑफ लॉ, फोरेंसिक जस्टिस एंड पॉलिसी स्टडीज ने तीन दिवसीय पहली राष्ट्रीय तकनीकी मूट कोर्ट प्रतियोगिता (एनटीएमसीसी ) की मेजबानी की, जिसका समापन रविवार को हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश एम.आर. शाह थे। कार्यक्रम में भारत के नामांकित लॉ स्कूलों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि और अन्य प्रमुख कानूनी हस्तियों ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए।
मुख्य अतिथि न्यायाधीश एम. आर. शाह ने कहा कि हार से कभी नहीं डरना चाहिए। जीवन में सफलता प्राप्त करने की प्रतिबद्धता के साथ अपना स्वाभाविक खेल खेलना चाहिए।जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी पहले एनएफएसयू-एनटीएमसीसी के विजेता के रूप में उभरी। जबकि जीएलएस यूनिवर्सिटी उपविजेता रही। जीएलएस यूनिवर्सिटी को बेस्ट मेमोरियल, वीआईटी स्कूल ऑफ लॉ के लथंगी को बेस्ट स्पीकर और एनएमआईएमएस स्कूल ऑफ लॉ के किरत होरा को बेस्ट रिसर्चर का खिताब मिला। एनएफएसयू के संकाय संयोजक डॉ. बिश्व दास ने संक्षेप में प्रतियोगिता के बारे में जानकारी दी।
समारोह के दौरान मंच पर गणमान्य व्यक्तियों में न्यायाधीश एम. आर. शाह , इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश डॉ. कौशल ठाकर, पूर्व न्यायाधीश एस.जी. शाह, पूर्व न्यायाधीश पी.पी. भट्ट, पूर्व न्यायाधीश ए.सी. जोशी, वरिष्ठ अधिवक्ता मितेश आर. अमीन, एनएफएसयू-दिल्ली के परिसर निदेशक प्रो. (डॉ.) एस.ओ. जुनारे और एनएफएसयू-गांधीनगर की परिसर निदेशक प्रो. (डॉ.) पूर्वी पोखरियाल उपस्थित थे।एनएफएसयू गांधीनगर की निदेशक प्रोफे. (डॉ.) पूर्वी पोखरियाल ने गणमान्य व्यक्तियों, प्रतिभागियों और छात्रों का स्वागत किया। एनएफएसयू के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. तारकेश मोलिया ने आभार ज्ञापन किया। समारोह के दौरान डीन, एसोसिएट डीन, एनएफएसयू के संकाय सदस्य और छात्र उपस्थित थे।