
Gujarat: एनआईए की गुजरात के बोटाद, सूरत और वलसाड़ में दबिश
Ahmedabad. राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की टीम ने गुरुवार को गुजरात के तीन जिलों में छापेमारी की है। इनमें बोटाद, सूरत और वलसाड़ जिला शामिल है। एनआईए की ओर से दी गई जानकारी के तहत यह छापेमारी महाराष्ट्र के नागपुर और मध्यप्रदेश के ग्वालियर में भी की गई। एनआईए ने बिहार के फुलवारीशरीफ में जुलाई 2022 में आतंकी गतिविधियों में लिप्त गजवा-ए-हिंद मॉड्यूल से जुड़े मामले में यह दबिश दी। इसमें इस संगठन से जुड़े कुल 8 शंकास्पद लोगों के घरों पर दबिश दी गई। इस दौरान उनके घर से मोबाइल फोन, मेमोरी कार्ड व अन्य अहम दस्तावेज जप्त किए गए हैं। सूत्रों के तहत गुजरात में बोटाद जिले के राणपुर गांव में अशरफ वडिया नाम के संदिग्ध के यहां दबिश दी गई है। जबकि सूरत में मो.साहेल और वलसाड में फराज नाम के संदिग्ध के यहां छापेमारी की गई। गजवा-ए-हिंद मॉड्यूल को पाकिस्तान में बैठकर मरघूब अहमद दानिश उर्फ ताहिर नाम का व्यक्ति संचालित करता है। इस नाम के वॉट्सएप ग्रुप का एडमिन भी वही है। सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफॉर्म टेलीग्राम, बीआईपी मैसेंजर पर भी उसने ऐसे ग्रुप बना रखे हैं। उसने बांग्लादेश के लिए भी अलग ग्रुप बनाया हुआ है।
इन ग्रुपों में उसने भारत, बांग्लादेश व यमन के युवाओं को जोड़ा है और उसके जरिए वह कट्टरवादी विचारधारा फैलाता है। भारत में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने की तैयारी कर रहा होने की बात भी जांच में सामने आई है। वह इसके जरिए कथित आतंकी गतिविधियों के लिए स्लीपर सेल तैयार कर रहा होने का खुलासा हुआ है। ऐसे में एनआईए की टीम इस ग्रुप व मॉड्यूल से जुड़े लोगों का पता लगाने में जुटी है।
Published on:
23 Mar 2023 10:35 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
