गांधीनगर. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी – गांधीनगर की मेजबानी में शनिवार को टेक्सटाइल डिजाइन विभाग के लिए ग्रेजुएशन प्रोजेक्ट शो-2023 का प्रारंभ हुआ। खादी ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष मनोज कुमार ने इसका उद्घाटन किया।
उन्होंने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की और छात्रों को उद्यमी बनने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि सरकार छात्रों को 35 फीसदी सब्सिडी के साथ 50 लाख रुपए तक का ऋण देती है। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) प्रोग्राम के जरिए आठ लाख से ज्यादा प्रोजेक्ट्स में 70 लाख लोगों को रोजगार मिले हैं। उन्होंने कहा कि हम नवोन्मेषी, उद्यमिता और दृढ़ निश्चय के साथ भारत को मजबूत और समृद्ध बना सकते है।निफ्ट के निदेशक प्रो. डॉ. समीर सूद ने कहा कि यह सिर्फ विद्यार्थियों की मेहनत,संरक्षण या दृढ़ संकल्प का उत्सव नहीं बल्कि यह हमारी फेकल्टी (प्राध्यापकों) के समर्पण का प्रमाण भी है। निफ्ट-गांधीनगर के परिसर में खादी प्रदर्शनी भी लगाई गई है,जिसमें साड़ी, बैग, दुपट्टा समेत कई परिधान हैं।