27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gujarat: अब सचिवालय तक दौड़ेगी अहमदाबाद-गांधीनगर मेट्रो

गांधीनगर रूट पर सात नए स्टेशन शुरू, 27 अप्रेल से बदलेगा टाइम टेबल

less than 1 minute read
Google source verification
Sachivalay

Ahmedabad. अहमदाबाद से गांधीनगर जाने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। विशेषरूप से उन लोगों के लिए जो सचिवालय तक जाते हैं।

ऐसा इसलिए है क्योंकि अब 27 अप्रेल से अहमदाबाद-गांधीनगर मेट्रो ट्रेन सचिवालय तक दौड़ेगी। इतना ही नहीं. अहमदाबाद (मोटेरा) से गांधीनगर सचिवालय तक सात नए स्टेशनों को भी शुरू किया गया है। यानि इन सात जगहों पर यात्री उतर सकेंगे और मेट्रो में चढ़ सकेंगे। इनमें कोटेश्वर रोड, विश्वकर्मा कॉलेज, तपोवन सर्कल, नर्मदा केनाल, कोबा सर्कल, सेक्टर-10 ए और गांधीनगर सचिवालय स्टेशन शामिल हैं। रविवार से मेट्रो ट्रेन के समय में भी बदलाव किया गया है। बदला हुआ समय रविवार से वेबसाइट पर अपडेट किया जाएगा। अब तक अहमदाबाद (मोटेरा) से गांधीनगर सेक्टर-1 तक मेट्रो संचालित हो रही थी। गांधीनगर रूट पर सात नए स्टेशन शुरू, 27 अप्रेल से बदलेगा टाइम टेबल।

ट्रैफिक बिना, सुगम होगा सफर

अहमदाबाद से गांधीनगर सचिवालय तक मेट्रो की सेवा शुरू हो जाने से लोगों को गांधीनगर तक आने जाने में ट्रैफिक का सामना नहीं करना पड़ेगा। वे भीषण गर्मी में वातानुकूलित मेट्रो से सफर कर सकेंगे। उन्हें आने-जाने में दिक्कत नहीं होगी।