
अब गंभीरता से करनी होगी सीए आर्टिकलशिप
अहमदाबाद. चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को अब आर्टिकलशिप को गंभीरता से करनी होगी।
आर्टिकलशिप करने में आलस व लापरवाही बरतने वालों का यह व्यवहार उनकी अंकतालिका में भी दिखाई देगा। इसमें चलने वाली पोलंपोल भी रुकेगी, क्योंकि इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने अगस्त-२०१८ से आर्टिकलशिप करने वाले सीए फाइनल की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों की ऑनलाइन एक्जाम लेने की घोषणा की है। वस्तुनिष्ठ प्रश्नों पर आधारित इस एक्जाम में दिया जाने वाला ग्रेड उनकी अंकतालिका में भी दिखेगा।
आईसीएआई अहमदाबाद शाखा के अध्यक्ष सीए नीरव चौकसी ने बताया कि अभी तक आर्टिकलशिप करने वाले विद्यार्थियों की कोई एक्जाम नहीं होती थी। लेकिन अगस्त-२०१८ से आईसीएआई ऑनलाइन एक्जाम लेगा। आर्टिकलशिप का एक साल पूरा होने पर ७५ अंक की वस्तुनिष्ठ प्रश्नों (एमसीक्यू) पर आधारित ऑनलाइन होगी। फिर दो साल की आर्टिकलशिप पूरी होने पर दूसरी १०० अंक की ऑनलाइन एक्जाम होगी।
इसमें उन्हें उनके प्रदर्शन के आधार पर ग्रेड दिया जाएगा। जिसे अंकतालिका में दर्शाया भी जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य सीए फाइनल करने वाले विद्यार्थियों को आर्टिकलशिप करने में गंभीरता दिखाने के लिए प्रेरित करना है। इसमें यह जाना जाएगा कि उन्होंने आर्टिकलशिप की प्रेक्टिस के दौरान क्या सीखा। साथ ही सीए की ओर से दिया जाने वाला आर्टिकलशिप का प्रमाण-पत्र तो मान्य रहेगा ही।
तीन हजार को नौकरी देंगे सीए, भर्ती मेला अगस्त में
आईसीएआई अहमदाबाद शाखा से जुड़े ढाई हजार प्रेक्टिसनर सीए की ओर से आगामी समय में तीन हजार चतुर्थश्रेणी कर्मचारी, ऑफिस बॉय, एकाउंट असिस्टेंट, ऑडिट असिस्टेंट को नौकरी दी जाएगी। इसके लिए सरकार के रोजगार एवं श्रम विभाग से बात हुई है। जीयू के साथ मिलकर अगस्त में इसके लिए विशेष भर्ती मेला आयोजित होगा।
सीए दिवस पर बुजुर्ग सीए का सम्मान, स्वच्छता की शपथ
सीए दिवस पर अहमदाबाद शाखा की ओर से ब्रांच के १५० में से रविवार को कार्यक्रम में उपस्थित रहे ७० साल से अधिक आयु के ८० सीए को सम्मानित किया गया। शाम को जीएमडीसी में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान सीए और सीए परिवारों ने सार्वजनिक स्थलों पर जहां तहां कूड़ा नहीं फेंकने और हर दिन तीन कचरे को सड़क से उठाकर कूड़ेदान में डालने की शपथ ली। रक्तदान, पौधारोपण भी किया गया। इसमें विद्यार्थियों ने भी शिरकत की। हैपी स्ट्रीट, हेल्थ फिटनेस चैलेंज, सीए ध्वजारोहण कार्यक्रम किए गए।
Published on:
01 Jul 2018 11:30 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
