
राजकोट. जामनगर. पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले गुजरात के भावनगर के पिता-पुत्र के परिजनों का कहना है कि पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद अब उन्हें न्याय मिला है। आतंकी हमले में भावनगर के यतीश और उनके पुत्र स्मित परमार ने अपनी जान गंवाई थी। इनके परिजनों ने इस कार्रवाई को उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि करार दिया है।
मृतक यतीश की पत्नी काजल परमार ने कहा कि उन्हें देश के प्रधानमंत्री और भारतीय सेना पर गर्व है। इस कार्रवाई से उनके परिजनों की आत्मा को शांति मिलेगी। ऐसे ही हमले करते रहो, पति और बेटे को न्याय मिले। मृतक स्मित के चचेरे भाई अभिषेक परमार और सावन परमार ने भी भारतीय सेना की कार्रवाई का स्वागत किया। परिजनों ने कहा कि वे आतंकवादियों के खिलाफ की गई कार्रवाई से संतुष्ट हैं।
Published on:
07 May 2025 10:43 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
