
Gujarat: मुख्यमंत्री राहत कोष में अब ऑनलाइन दे सकेंगे दान, ई-रसीद भी मिलेगी
Ahmedabad. गुजरात के मुख्यमंत्री राहत कोष में अब ऑनलाइन भी दान दिया जा सकेगा। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने मंगलवार को गांधीनगर में मुख्यमंत्री राहत कोष में ऑनलाइन डोनेशन स्वीकार करने के लिए नया पोर्टल को लॉन्च किया। राजस्व विभाग की ओर से कार्यरत किए गए इस पोर्टल पर दी गई लिंक पर क्लिक करने पर संबंधित व्यक्ति के मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जनरेट होगा । दानदाता को अपना नाम, पता, पैन कार्ड और ई-मेल आईडी जैसी जानकारी भरकर उसे सबमिट करना होगा। उसके बाद पे-डोनेशन पर क्लिक कर अलग-अलग पेमेंट मोड, सभी यूपीआई प्लेटफॉर्म, डेबिट-क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग और क्यू.आर. कोड जैसे माध्यमों से दान दिया जा सकेगा। सफलतापूर्वक पेमेंट होने के बाद दान करने वाले व्यक्ति को तुरंत ही ऑटो जनरेटेड ई-रसीद, 80-जी प्रमाण पत्र और मुख्यमंत्री द्वारा दिया जाने वाला प्रशंसा पत्र भी मिल जाएगा।
सितंबर 2021 से अब तक 49 करोड़ की सहायता
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के मार्गदर्शन में सितंबर-2021 से अब तक गंभीर रोगों के उपचार के लिए 2085 लोगों को कुल 30.81 करोड़ रुपए और दुर्घटना मृत्यु एवं घायल होने के मामलों में 450 से अधिक लोगों को 18.85 करोड़ रुपए की सहायता दी जा चुकी है। राज्य सरकार राहत कोष में प्राप्त होने वाले दान का उपयोग ऐसे जरूरमंद व्यक्तियों के मामले में सहायता के लिए करती है।
Published on:
10 Oct 2023 10:28 pm

बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
