
अहमदाबाद में केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 1 शाहीबाग के अध्यापक एप की मदद से मोबाइल फोन पर विद्यार्थियों की ऑनलाइन कक्षा लेते हुए।
अहमदाबाद. केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 1 शाहीबाग के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन कक्षाओं की शुरुआत शनिवार से की गई है।
केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 1 शाहीबाग की प्राचार्या विनिता शर्मा के अनुसार मोबाइल एप 'जूम' की मदद से एक-एक अध्यापक अपने-अपने विषय की ऑनलाइन कक्षाएं लगा रहे हैं। फिलहाल इन कक्षाओं में 36-37 विद्यार्थी जुड़ रहे हैं और उन विद्यार्थियों से अध्यापक ऑनलाइन संवाद कर संबंधित विषय के पाठ्यक्रम के पाठ के बारे में समझा रहे हैं।
उनके अनुसार इस काम के लिए कोई आदेश नहीं आया है, उन्होंने ही कोरोना महामारी व कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लॉक डाउन के दौरान विद्यालय के विद्यार्थियों के समय का सदुपयोग करने के लिए यह पहल की है। प्राचार्या विनिता शर्मा के अनुसार वैसे भी विद्यालय का नया शैक्षणिक सत्र 1 अप्रेल से शुरू होता है। इसलिए मोबाइल फोन के जरिए ऑनलाइन कक्षाओं की व्यवस्था कक्षा एक से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए की गई है।
Published on:
06 Apr 2020 12:16 am
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
