
ढाई करोड़ की ऑनलाइन ठगी का पर्दाफाश, दो आरोपियों को पकड़ा
अहमदाबाद. साइबर क्राइम की टीम ने करीब ढाई करोड़ की ऑनलाइन ठगी का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार अहमदाबाद के इसनपुर क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने इसनपुर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। इसमें बताया गया कि गत 27 जुलाई से 9 सितम्बर तक टेलीग्राम पर मेक माइ ट्रिप में रेटिंग देने के बहाने अलग-अलग ट्रांजेक्शन करवाकर 2.46 करोड़ रुपए ऐंठ लिए गए। इस आरोप में साइबर क्राइम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करने के बाद रिमांड पर सौंप दिया गया। पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपी अपने अन्य ग्रुप के लोगों के साथ मिलकर इस आपराधिक गतिविधि को अंजाम दे रहे थे। सभी लोग टेलीग्राम के माध्यम से टास्क देकर रेटिंग देते थे और शिकायत कर्ता से विविध बैंकों के खातों में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करवा लेते थे।
अलग-अलग राज्यों से 20 शिकायतें मिलीं
इस संबंध में अलग-अलग राज्यों से ऑनलाइन फ्रॉड किए जाने की शिकायत मिली है। पुलिस का कहना है कि इस आरोप में सक्षम ट्रेडिंग पेढ़ी से रुतुल कानाबार नामक व्यक्ति ने अलग-अलग बैंकों में खाते खुलवा रखे हैं। इस ग्रुप से जुड़े अन्य आरोपी इन्हीं खातों का उपयोग कर लोगों से ऑनलाइन रुपए ऐंठने का काम कर रहे थे। बिहार, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, दिल्ली, कर्नाटक, महाराष्ट्र, तमिलनाडु राज्य में इस तरह के मामले दर्ज हैं।
Published on:
08 Nov 2023 10:45 pm

बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
