
द्वारका में सेना भर्ती मेले में 49207 का ऑनलाइन पंजीकरण
जामनगर. देवभूमि द्वारका के द्वारका में भारतीय सेना में भर्ती का मेला आगामी सोमवार तक आयोजित होगा। पिछली 1 फरवरी से शुरू हुए भर्ती मेले के लिए 49,207 युवकों ने ऑनलाइन पंजीकरण करवाया है।
सूत्रों के अनुसार द्वारका में भारतीय सेना में भर्ती के लिए 15 दिवसीय भर्ती मेला आयोजित किया जा रहा है। सौराष्ट्र के 12 जिलों व दीव के युवकों के लिए आयोजित भर्ती मेले में शारीरिक परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार युवकों के लिए आगामी 25 अप्रेल को लिखित परीक्षा आयोजित होगी।
10 दिन में 1800 युवक हुए पास
सूत्रों के अनुसार पिछली 1 फरवरी से शुरू हुए भर्ती मेले में 10 फरवरी तक यानी पिछले 10 दिन में 1800 युवक अलग-अलग शाखाओं में शारीरिक जांच में ऊंचाई, सीना, वजन और दौड़ की परीक्षा पास कर चुके हैं।
अलग-अलग रेजीमेंटों में सेवा करने का मिलेगा अवसर
पिछली 1 फरवरी से आगामी सोमवार यानी 15 फरवरी तक आयोजित 15 दिवसीय भर्ती मेले में पास होने वाले उम्मीदवार युवकों के लिए आगामी 25 अप्रेल को लिखित परीक्षा होगी। उसमें उत्तीर्ण होने वालों को भारतीय सेना की अलग-अलग रेजीमेंटों में सेवा करने का अवसर मिलेगा।
Published on:
13 Feb 2021 10:15 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
