
डिप्लोमा इंजीनियरिंग, सीटूडी में प्रवेश के लिए 15 अप्रेल से शुरू होगा ऑनलाइन पंजीकरण
व्यावसायिक डिप्लोमा पाठ्यक्रम प्रवेश समिति (एसीपीडीसी) ने सोमवार को 10वीं कक्षा के बाद होने वाले डिप्लोमा इंजीनियरिंग (डीई) और 10वीं कक्षा के बाद दो साल का आईटीआई से सर्टिफिकेट कोर्स करने वाले विद्यार्थियों के लिए होने वाले सर्टिफिकेट टू डिप्लोमा (सीटूडी) इंजीनियरिंग कोर्स में प्रवेश के लिए 15 अप्रेल से ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की है। पंजीकरण की अंतिम तिथि डीई के लिए 15 मई जबकि सीटूडी के लिए 30 अप्रेल निर्धारित की गई है। 2024 से पहले 10वीं उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थी पंजीकरण करा सकते हैं।
सीटूडी की प्रोविजनल मेरिट लिस्ट 8 मई को घोषित की जाएगी, जबकि डीई की प्रोविजनल मेरिट लिस्ट 23 मई को जारी होगी। सीटूडी की फाइनल मेरिट 16 मई को जबकि डीई की फाइनल मेरिट 30 मई को जारी होगी। सीटूडी में 17-20 मई तक फाइनल चरण के लिए चॉइस फिलिंग होगी।
उससे पहले 8-13 मई तक मॉक राउंड के लिए चॉइस भर सकेंगे। मॉक राउंड का परिणाम 16 मई को घोषित होगा, जबकि पहले चरण के फाइनल प्रवेश 23 मई को जारी किए जाएंगे।
डीई में 23-27 मई तक मॉक राउंड की चॉइस फिलिंग और 31 मई से 3 जून तक फाइनल प्रवेश के लिए चॉइस फिलिंग की जा सकेगी। डीई में पहले चरण के प्रवेश 6 जून को जारी किए जाएंगे।
Published on:
08 Apr 2024 10:58 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
